प्रेमिका को छत से फेंकने के बाद रामपुर में अपने घर आ गया था तौफीक, दिल्ली पुलिस ले गई साथ
दिल्ली में अपनी प्रेमिका को छत से फेंककर उसकी हत्या करने का आरोपित तौफीक घटना के बाद अपने घर आ गया था। दिल्ली पुलिस ने उसकी तलाश में यहां छापा मारा और मंगलवार को उसे अपने साथ ले गई। लोगों में दिन भर उसकी ही चर्चा होती रही।

जागरण संवाददाता, रामपुर। दिल्ली में अपनी प्रेमिका को छत से फेंककर उसकी हत्या करने का आरोपित तौफीक घटना के बाद अपने घर आ गया था। दिल्ली पुलिस ने उसकी तलाश में यहां छापा मारा और मंगलवार को उसे अपने साथ ले गई। लोगों में दिन भर उसकी ही चर्चा होती रही।
रामपुर जिले की टांडा तहसील के मोहल्ला मस्जिद कोहना निवासी तौफीक दिल्ली में करीब आठ साल से रह रहा था। वह किसी कारोबारी के पास रहकर मजदूरी करता था। दिल्ली के ज्योतिनगर की रहने वाली दूसरे संप्रदाय की युवती से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। वह प्रेमिका को लेकर कई बार टांडा भी आया था। यहां उसके परिवार में मां और दो भाई रहते हैं। दो बहनों की शादी हो चुकी है। दोनों भाई मजदूरी करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।
चर्चा है कि तौफीक युवती से शादी करने का इच्छुक था, लेकिन परिवार के लोग तैयार नहीं थे। इस बीच युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया था, जिससे वह परेशान था। उसने सोमवार सुबह युवती को छत से फेंक दिया और वहां से शाम को टांडा आ गया था। स्वजन का कहना है कि उसने घटना के बारे में घर में कुछ नहीं बताया। हालांकि, पुलिस का मानना है कि स्वजन को घटना की जानकारी थी। यही वजह रही कि दिल्ली पुलिस ने टांडा थाना पुलिस की मदद से उसके घर पर दबिश दी तो वह नहीं मिला। रिश्तेदारियों में भी उसकी तलाश की। वह कहीं छिप गया था। उसके दोनों भाइयों को हिरासत में लेने पर उसे सामने आना पड़ा। टांडा कोतवाली प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि दिल्ली पुलिस तौफीक को अपने साथ ले गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।