Rampur News: दलित युवक की पिटाई का मामला, रामपुर पुलिस की आरोपितों से मुठभेड़; दो गिरफ्तार
रामपुर में युवक की पिटाई के आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में शाकिर नामक एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जबकि दूसरे आरोपी विशाल ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। शाकिर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। Rampur News: बिलासपुर क्षेत्र में दलित युवक की बेरहमी से पिटाई करने के आरोपितों से हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक घायल हो गया। दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की रात गांव भैंसिया ज्वालापुर निवासी दलित सूरज कुमार के साथ बेरहमी से मारपीट करने वाले आरोपित गांव दिबदिबा से एक होटल की तरफ जा रहे थे। इसकी सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह टीम संग मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर दी।
अमरूद के बाग में छिप गए आरोपित
दोनों आरोपित पुलिस को देख फायरिंग करते हुए अमरूद के बाग में छुप गए। जवाबी कार्रवाई किए जाने पर आरोपित शाकिर के दाएं पैर में गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर गया। दूसरे आरोपित विशाल ने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया है।
पुलिस ने बरामद किया तमंचा और कारतूस
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित शाकिर निवासी मुहल्ला पहाड़गंज वार्ड नंबर 15 रुद्रपुर उत्तराखंड व विशाल निवासी गांव टेमरा को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस का खाली खोखा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।