Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई से माफिया में खलबली: 17 ओवरलोड वाहन सीज, 1524 वाहनों की जांच

    Updated: Mon, 22 Dec 2025 12:35 PM (IST)

    रामपुर में अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्रवाई की गई। 1524 वाहनों की जांच में 17 ओवरलोड वाहन सीज किए गए। ...और पढ़ें

    Hero Image

    अवैध वाहनों की जांच करती टीम।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। अभियान के तहत रविवार को 1524 वाहनों की जांच कर 17 ओवरलोड वाहनों को सीज किया गया। अवैध उप खनिज, परिवहन और ओवरलोडिंग में संलिप्त तीन व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया, जबकि पांच व्यक्ति और 10 अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। कुल 76 वाहनों और 46 अन्य वाहनों के विरुद्ध सीज की कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई कार्रवाई 


    खनन अधिकारी अमित रंजन ने बताया कि अवैध खनन रोकने को प्रशासन की ओर से चलाए गए 50 दिन के अभियान में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी तहसीलों में लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में अवैध खनन में संलिप्त चार निजी भू-स्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और 40 निजी भू-स्वामियों पर अर्थदंड आरोपित किया गया। निर्धारित मात्रा से अधिक उप खनिज पाए जाने पर दो स्टोन क्रेशरों के विरुद्ध नोटिस जारी कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।

    खनन माफिया में हड़कंप

    जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग को लेकर काफी सख्ती की जा रही है। ऐसे में जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने और खनन माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए 30 अक्टूबर से विशेष अभियान चलाया गया। तहसील टांडा क्षेत्र में मां गंगा स्टोन क्रेशर से एक पोकलेन मशीन जब्त की गई। कोसी नदी से खनन का अवैध परिवहन करने पर 16 डंपरों को सीज किया गया। 49 वाहनों पर 3.21 लाख का जुर्माना लगाया गया है। बिना वैध कागजों के ओवरलोड वाहनों को जिले से बाहर भेजने पर तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है।

    जांच के दौरान एक हाइड्रा भी जब्त

    अवैध खनन और परिवहन करने वाले तत्वों द्वारा प्रशासनिक कार्रवाई को विफल करने के प्रयास भी सामने आए। जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ लोग अधिकारियों की लोकेशन वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से साझा कर बिना वैध प्रपत्रों के ओवरलोड वाहनों को जनपद से बाहर निकलवाने का प्रयास कर रहे थे। इस मामले में अदीब अकरम निवासी फतेहपुर माफी, जिला अमरोहा के विरुद्ध थाना टांडा में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की गई है। अवैध खनन में एक हाइड्रा भी जब्त किया गया।

    10 लोगों पर प्राथमिकी की गई 

    10 लोगों पर प्राथमिकी की गई है। इसके अलावा अवैध खनन, परिवहन और ओवरलोडिंग पर पूर्ण प्रतिबंध और कठोर नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जिला सहकारी बैंक सभागार में टास्क फोर्स की बैठक और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गठित टास्क फोर्स द्वारा प्रवर्तन कार्रवाई लगातार की जा रही है। उधर, स्टोन क्रशर वेलफेयर एसाेसिएशन की ओर से सिविल लाइंस में बैठककर दावा किया कि वे स्वीकृत खनन पट्टाधारक हैं उन्हें गलत मंशा से परेशान किया जा रहा है जबकि, वे सरकार को प्रतिवर्ष सौ करोड़ का राजस्व दे रहे हैं।