Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur By-election: कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नवेद मियां ने भाजपा प्रत्‍याशी आकाश सक्‍सेना का किया समर्थन

    By Jagran NewsEdited By: Vivek Bajpai
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 10:13 AM (IST)

    Rampur Assembly By election पूर्व मंत्री ने पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि रामपुर के विकास और भाईचारे के लिए नवेद मियां ने आकाश सक्सेना को समर्थन दिया है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rampur Assembly By-election: पूर्व मंत्री नवेद मियां व भाजपा नेता आकाश सक्‍सेना। जागरण आर्काइव

    रामपुर, जागरण संवाददाता। Rampur Assembly By-election:   विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराने के लिए सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना का खुलकर समर्थन कर दिया है। उन्‍होंने अपने समर्थकों से भी भाजपा प्रत्‍याशी का समर्थन करने की अपील की है। समाजवादी पार्टी से आजम खां के करीबी आसिम राजा चुनाव मैदान में हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवेद मियां से मिलने उनके आवास पहुंंचे थे भाजपा प्रत्‍याशी  

    भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना शुक्रवार देर रात पूर्व मंत्री नवेद मियां के आवास नूर महल पहुंचे थे। गन्ना विकास परिषद के पूर्व चेयरमैन बाबर अली खां समेत नवेद मियां के तमाम समर्थक भी वहां मौजूद रहे। लगभग दो घंटे तक हुई चर्चा के बाद नवेद मियां ने आकाश सक्सेना के समर्थन की घोषणा कर दी। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भी नवेद मियां ने भाजपा प्रत्‍याशी घनश्‍याम लोधी का समर्थन किया था। 

    रामपुर के विकास के लिए आकाश सक्‍सेना को जिताने की अपील

    पूर्व मंत्री ने पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि रामपुर के विकास और भाईचारे के लिए नवेद मियां ने आकाश सक्सेना को समर्थन दिया है। चुनावी मैदान में सपा और भाजपा के अलावा कोई अन्य राजनीतिक दल नहीं है। यह सब जानते हैं कि नवेद मियां द्वारा आजम खां के प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया जा सकता, इसलिए उनके द्वारा आकाश सक्सेना को जिताने के लिए कार्य किया जाएगा।

    इसी साल हुए चुनाव में नवेद मियां को मिली थी हार

    उन्होंने बताया कि आकाश सक्सेना के विधायक बनने से रामपुर के लोगों के लिए रोजगार, खुशहाली और विकास के द्वार खुलेंगे। नवेद मियां ने लोगों से अपील की है कि रामपुर के विकास और भाईचारे के लिए आकाश सक्सेना के पक्ष में मतदान करें। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी दल का विधायक चुनने से शहर के लोगों को राहत मिलेगी।  बता दें कि नवेद मियां कांग्रेस के नेता हैं। इसी साल विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़े थे, लेकिन आजम खां से बुरी तरह हार गए थे। पहले पांच बार विधायक बन चुके हैं।