Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खड़ंजे की नाली तोड़कर कब्जे की शिकायत

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 20 Jan 2019 08:26 PM (IST)

    नया सागरपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा डलवाए जा रहे खड़ंजे की नाली को तोड़कर कब्जा करने की शिकायत चौकी पुलिस में की। ग्रम प्रधान अनीसा खातून की तरफ से चौकी पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि गांव में नया खड़ंजा डलवाने के लिए रोड के दोनों तरफ नाली बनवाई थी।गांव निवासी शकील ने अपने दरवाजे के आगे नाली को तोड़ दिया।आरोप है कि प्रधान ने जब नाली तोड़ने का विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने की कोशिश की गई।

    खड़ंजे की नाली तोड़कर कब्जे की शिकायत

    सैफनी : नया सागरपुर गांव में ग्राम प्रधान द्वारा डलवाए जा रहे खड़ंजे की नाली को तोड़कर कब्जा करने की शिकायत चौकी पुलिस में की। ग्राम प्रधान अनीसा खातून की तरफ से चौकी पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि गांव में नया खड़ंजा डलवाने के लिए रोड के दोनों तरफ नाली बनवाई थी।गांव निवासी शकील ने अपने दरवाजे के आगे नाली को तोड़ दिया।आरोप है कि प्रधान ने जब नाली तोड़ने का विरोध किया तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए झगड़ा करने की कोशिश की गई।जासं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 वां स्मृति दिवस मनाया शाहबाद : प्रजापति ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की नगर शाखा पर प्रजापिता ब्रह्म बाबा का 50 वां स्मृति दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बीके, ऊषा, प्रीति, बैनीराम, ओमप्रकाश, मूलचन्द्र पांडे, रामा शंकर पांडे, कमलवीर सक्सेना आदि मौजूद रहे। जासं