रामपुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, हादसे में दो लोगों की मौत
लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर शहजाद नगर थाना क्षेत्र में धमोरा ओवर ब्रिज पर गुरुवार रात 1030 बजे एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही शहजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कार रामपुर से बरेली की ओर जा रही थी।

जागरण संवाददाता, रामपुर। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर शहजाद नगर थाना क्षेत्र में धमोरा ओवर ब्रिज पर गुरुवार रात 10:30 बजे एक कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई, जिससे कार में सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही शहजाद नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। कार रामपुर से बरेली की ओर जा रही थी, जिसका नंबर यूपी 25 बीएच 5786 है।
पुलिस का मानना है कि कार बरेली की है और उसमें सवार लोग भी बरेली के ही होंगे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और जिस ट्रक से टकराई है, उसे लेकर चालक फरार हो गया।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।