Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: हाईवे के पुराने होटल मिडवे पर चला बुलडोजर, मलबे में तब्दील; संचालकों ने खुद ही कराया ध्वस्त

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 09:06 PM (IST)

    रामपुर में मुरादाबाद मार्ग पर स्थित एक पुराने मिडवे होटल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कहा जा रहा है कि मालिकों ने खुद ही इसे गिरा दिया। आरडीए द्वारा जारी नोटिस के बाद लोगों में दहशत है जिसके चलते उन्होंने कृषि राज्य मंत्री से मिलकर ज्ञापन भी दिया था। कुछ लोगों ने विवाद से बचने के लिए अपनी दुकानें खाली करना शुरू कर दी है।

    Hero Image
    हाईवे के पुराने होटल मिडवे पर चला बुलडोजर, मलबे में तब्दील

    जागरण संवाददाता, रामपुर। मुरादाबाद मार्ग पर हाईवे किनारे लंबे समय से संचालित होते आ रहे मिडवे होटल-रेस्टोरेंट मंगलवार को ध्वस्त होकर मलबे का हिस्सा बन गया। चर्चा है कि इसे संचालकों के द्वारा स्वयं ध्वस्त कराया गया है। इस पर बुलडोजर चलता देख लोग हैरत में पड़ गए। इसके आसपास की दुकानें भी लोग खाली करने में लगे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों आरडीए ने डॉ. आम्‍बेडकर पार्क के समीप से सीआरपीएफ चुंगी तक के 50 से अधिक निर्माणों को अनधिकृत बताते हुए उनके स्वामी व संचालकों को नोटिस जारी किए थे। इसी सीमा में मिडवे भी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि आरडीए का नोटिस किन-किन लोगों के नाम जारी किए गए।

    इससे घबराए लोगों ने कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन भी दिया था। उसके दो-तीन बाद ही प्रशासन के निर्देश पर एक कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार 23 लोगों के अभिलेखों में फर्जीवाड़ा करके रिपोर्ट दर्ज कर करा दी गई। हालांकि, मुकदमे के कुछ आरोपित हाई कोर्ट की शरण में भी पहुंच गए।

    वहीं कुछ लोगों ने विवाद से बचने को स्वयं भी दुकानों से अपना सामान निकालना शुरु कर दिया था। इसी क्रम में मंगलवार को मिडवे पर भी बुलडोजर चल गया। कुछ ही घंटों में मिडवे का भवन भी खंड़हर व मलवे के ढेर जैसा दिखाई देने लगा। इस मार्ग पर सौ से अधिक दुकानें ,कार की वर्कशाप आदि थी। अब सभी पर सन्नाटा नजर आता है।