Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में अब सरकारी भवन पर गरजा बुलडोजर, CMO ने कहा- कर्मचारियों को दो बार भेजा गया था नोटिस

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 03:39 PM (IST)

    रामपुर में स्वास्थ्य विभाग के कंडम भवन को गुरुवार को बुलडोजर से गिरा दिया गया। यहां पहले आउटसोर्सिंग कर्मचारी रह रहे थे। पहले भी इसे गिराने की कोशिश हुई थी लेकिन कर्मचारियों के परिवारों ने विरोध किया था। सीएमओ के मुताबिक भवन जर्जर हो चुका था और कभी भी गिर सकता था इसलिए नोटिस देकर खाली कराया गया। सुरक्षा कारणों से इसे ढहाया गया।

    Hero Image
    मोहल्ला चादर वाला बाग पर जर्जर भवन को ध्वस्त करता बुलडोजर। जागरण

    जागरण संवाददाता, रामपुर। स्वास्थ्य विभाग के कंडम हो चुके पुराने भवन पर गुरुवार को बुलडोजर चल गया। इससे पहले भवन को पूरी तरह खाली करा दिया गया। यहां पहले आउट सोर्सिंग के कर्मचारी रह रहे थे। तीन दिन पहले भी यह भवन गिराने का प्रयास किया गया था, लेकिन तब कर्मचारियों के परिवार की महिलाओं ने विरोध किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिलाएं की सीएमओ से नोकझोंक भी हुई थी। सीएमओ का कहना है कि यह भवन कंडम है। यह कभी भी गिर सकता है, जिसके कारण इसे खाली कराने के लिए कर्मचारियों को दो बार नोटिस भेजे गए थे। महिलाओं की मांग पर 27 फरवरी तक का समय दिया था।

    तब तक उन्हें सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा गया था। यहां पहले कर्मचारियों के आवास और मैस बना था। अब यह पूरी तरह कंडम हो चुका है। कभी भी गिरने से यहां हादसा हो सकता था, इसलिए इसे खाली कराकर गिरा दिया गया है।

    सड़कों पर अतिक्रमण न होने पाए, सुनिश्चित करें अधिकारी : कमिश्नर

    वहीं, मुरादाबाद में सड़कों पर किसी भी दशा में अतिक्रमण न हो। प्रत्येक योजना व कार्यक्रम का लाभ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे। मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने अफसरों को यह निर्देश दिए।

    स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अकांक्षीय विकास खंडों की मानीटरिंग के संबंध में जनपद संभल व टीकाकरण में अमरोहा की स्थिति खराब होने पर सीएमओ को सुधार के निर्देश दिए। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मुरादाबाद और बिजनौर को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग करवाकर स्थिति में सुधार के निर्देश दिए।

    कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक में गुरुवार को कमिश्नर ने अफसरों से कहा कि आशा कार्यकर्ता एक अहम कड़ी है, ऐसे में इनकी ट्रेनिंग और कार्यप्रणाली पर ध्यान दिया जाए। मुख्य चिकित्साधिकारियों से कहा कि आशा भुगतान और सीएचओ भुगतान को प्राथमिकता से संज्ञान लेकर करवाया जाए। आभा आइडी स्टेटस पर बिजनौर की स्थिति खराब होने पर प्रगति सुनिश्चित करने की बात कही।

    बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान जर्जर तारों, जर्जर खंभों, बिजली बिलों की स्थिति को सुधारने एवं संविदा कर्मियों को कार्य के लिए मुख्य अभियंता को उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहीं हाईटेंशन लाइनों को हटाये जाने एवं परिषदीय विद्यालयों में बिजलीकरण शीघ्रता से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।

    पीएम फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा क्लेम की स्थिति सही करने पर संबंधित अधिकारियों को सुधार लाने के निर्देश दिए। पीएम कुसुम योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार कर आम जन को योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही।

    फार्मर रजिस्ट्री में संभल व बिजनौर की स्थिति में सुधारने के निर्देश देते हुए सभी सीडीओ को किसानों के साथ संपर्क स्थापित कर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पीएम आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति में बिजनौर और संभल की स्थिति खराब मिलने पर सीडीओ को विशेष ध्यान देने को कहा।

    फैमिली आइडी के संबंध में कहा कि आधार विसंगतियों पर अच्छे से सर्वे कराकर कार्रवाई की जाए। आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्रों को लंबित न रखने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम मुरादाबाद अनुज सिंह, डीएम रामपुर जोगिन्दर सिंह, डीएम अमरोहा निधि गुप्ता वत्स, डीएम बिजनौर जसजीत कौर, डीएम संभल राजेन्द्र पैंसिया, मंडल के जनपदों के सीडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।