Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में आठ और दुकानों पर चला बुलडोजर, दिन निकलते ही नगर पालिका की टीम ने की कार्रवाई; कब्जेदार भी देखते रह गए

    Updated: Tue, 10 Jun 2025 05:43 PM (IST)

    रामपुर में नगर पालिका ने सिविल लाइंस के पास सरकारी जमीन पर बनी आठ दुकानों को बुलडोजर से गिरा दिया। पहले इन दुकानों को खाली करने के लिए कहा गया था। यह कार्रवाई सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के अभियान के तहत की गई। अतिक्रमण हटने से सड़कें चौड़ी हो गई हैं और रेलवे स्टेशन भी साफ़ दिखने लगा है।

    Hero Image
    आठ और दुकानों पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त

    जागरण संवाददाता, रामपुर। थाना सिविल लाइंस के समीप आठ दुकानों को पालिका ने दिन निकलते ही ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण हटते ही सड़क भी काफी चौड़ी नजर आने लगी है। नगर पालिका ने कुछ दिन पूर्व सिविल लाइंस की इन दुकानों को सरकारी भूमि पर बताते हुए लाल निशान लगा दिए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब्ज़ेदारों से उन्हें खाली करने को भी कह दिया था। चूंकि शासन प्रशासन के निर्देश पर नगर पालिका सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने का अभियान चला रही है। इस तरह की कार्रवाई पुराने रोडवेज के बाहर, मीना बाजार, गन्ना समिति के बाहर, शिवि टाकीज के सामने, बमनपुरी स्टेडियम व पहाड़ी गेट समेत आठ स्थानों पर पहले ही हो चुकी है।

    इसमें 150 से अधिक पक्की दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा चुका है। इस कारण दुकानदारों ने भी दुकानें खाली कर दीं। मंगलवार को अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी व अन्य अधिकारी पुलिस व बुलडोजर लेकर सुबह छह बजे ही मौके पर पहुंच गए।

    अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलवाना शुरू कर दिया। दो घंटे में सभी पक्की व कच्ची दुकानों को ध्वस्त कर मलबे के ढेर में तब्दील कर दिया। इस कार्रवाई से खलबली मची रही। वहीं दिन निकलने पर अपने काम धंधे पर जाने वाले लोग भी इतनी तेज कार्रवाई देख हैरत में पड़ गए।

    इस कार्रवाई के बाद रेलवे लाइन के समीप का यह हिस्सा सपाट मैदान सा नजर आने लगा। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि जो पूर्व में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करके कच्ची व पक्की दुकानें बनाई गई थीं उन्हें बुलडोजर से ध्वस्त किया गया है। कब्जेदारों ने स्वयं ही अपना समान निकाल लिया था।

    हाईवे से दिखने लगा नवाबों का रेलवे स्टेशन

    रेलवे स्टेशन के समीप नवाबी रियासत का स्टेशन द्वार है। यहां रेलवे लाइन पर नवाबी दौर की ट्रेन की एक बोगी भी खड़ी है। इसके बाहर परिसर में काफी भूमि खाली पड़ी है। हाईवे की इस भूमि पर लोगों ने सालों से अवैध कब्जा कर रखा था। इससे नवाबों का यह स्टेशन छिप गया था। हाईवे की साइड से दिखाई नहीं देता था। अब अतिक्रमण हटाने के बाद ये दूर से नजर आने लगा है।

    अब होगा यहां का सुंदरीकरण

    जिन स्थानों से अवैध कब्जे हटवाए गए हैं। वहां सुंदरीकरण का कार्य होगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि इन स्थानों पर खूबसूरत लुक में घास, पौधारोपण व लाइट आदि देखने को मिलेगी। कुछ जगह चौड़ीकरण का कार्य शुरू भी करा दिया गया है।