Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...और फेरे से ही लाैट गई बरात; मंडप में बैठी दुल्हन को पता लगी दूल्हे की 'वो' बात, शादी से कर दिया इनकार

    Updated: Sun, 28 Apr 2024 01:15 PM (IST)

    Rampur News In Hindi दूल्हे पर भूत-प्रेत का साया होने की अफवाह फैली तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। दुल्हन को समझाने के लिए काफी प्रयास किए गए लेकिन वो तैयार नहीं हुई। धूमधाम से आई बरात बिना शादी के ही लौट गई। दूसरे दिन फिर से पंचायत का दौर चला लेकिन दुल्हन पक्ष ने शादी से मना कर दिया।

    Hero Image
    Rampur News: दूल्हे पर भूत-प्रेत का साया होने की फैली अफवाह, दुल्हन ने शादी से किया इन्कार

    संवाद सूत्र, स्वार/रामपुर। दूल्हे पर भूत प्रेत का साया होने की अफवाह से दुल्हन ने शादी करने से इन्कार कर दिया। दोनों पक्षों में समझौता न होने पर बारात को दुल्हन के बगैर ही वापस लौटना पड़ा। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोतवाली स्वार क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की बेटी का रिश्ता थाना गंज क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुआ था। तयशुदा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार की शाम बारात आई। वधु पक्ष द्वारा बारात के स्वागत- सत्कार की पूरी तैयारी की गई थी। जब बारात आई तो इसका भव्य स्वागत हुआ।

    बरात चढ़त भी धूमधाम से 

    बारात चढ़त भी धूमधाम से संपन्न हुई। बारातियों ने जमकर डांस किया। बारातियों को भोजन भी करा दिया गया। विवाह की रस्में शुरू होना थीं कि इस दौरान यह बात उड़ गई कि वर के ऊपर प्रेत का साया है और वह बीमार रहता है। इसके चलते वधू पक्ष के लोगों ने विवाह की रस्म रुकवा दी।

    Read Also: Bijli Bill In UP: बिजली विभाग का अजब-गजब कारनामा, शिक्षक के फोन पर आया ऐसा मैसेज कि देखकर घबराए, भागे-भागे पहुंचे दफ्तर

    उधर वधू को पता चला तो उसने भी शादी से इनकार कर दिया। वर पक्ष ने भी माना कि वह बीमार रहता है। इस तरह बिना फेरे लिए बारात बैरंग लौट गई।

    Read Also: Ram Lala: रामलला के सुगम दर्शन को श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने उठाया बड़ा कदम, नई व्यवस्था से मिलेगा श्रद्धालुओं को ये लाभ

    शनिवार को पुनः समझौता के लिए संभ्रांत लोगों की बैठक हुई, जिसमें दुल्हन पक्ष की ओर से शादी करने से साफ इन्कार कर दिया है। संभ्रांत लोगों ने दोनों पक्षों का लेन-देन कराकर हिसाब किताब साफ कर दिया है।