Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: मतदाता सूची से वोट निरस्त न करने पर बीएलओ के परिवार पर हमला, लाठी-डंडों से पीटा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 03:36 PM (IST)

    बीएलओ के बेटे को गंभीर चोटें आईं जबकि पति-पत्नी भी घायल हो गए। बीएलओ सीमा रानी पर अशोक और ऊदल सिंह ने दबाव डाला था कि वे कुछ लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दें। इनकार करने पर लाठी-डंडों से हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। मतदाता सूची से कुछ लोगों के नाम निरस्त न करने पर दबंगों ने महिला बीएलओ के परिवार पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में बीएलओ का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि, पति-पत्नी भी चोटिल हुए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ लोगों के नाम कटवाना चाहते थे

    गांव धनपुर शाहादरा निवासी सीमा रानी गांव मिलककाजी की बीएलओ हैं। शनिवार की देर रात गांव के ही सगे भाई अशोक और ऊदल सिंह उर्फ कलुआ उनके घर पहुंचे और दबाव बनाते हुए गांव के कुछ लोगों के नाम मतदाता सूची से निरस्त करने की मांग की। जब बीएलओ ने नियमों का हवाला देकर नाम काटने से इंकार किया तो दोनों गाली-गलौज पर उतर आए। विरोध करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। बेटा गंभीर चोट लगने से लहूलुहान होकर गिर पड़ा।

    चीख सुनकर दौड़े गांव वाले

    चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर दौड़े तो आरोपित फरार हो गए। घायल मां-बेटे को ग्रामीणों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने बीएलओ की तहरीर पर आरोपित भाइयों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

    कोतवाल प्रदीप मलिक ने बताया कि बीएलओ की ओर से दो आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा।