Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIR in UP: बीएलओ की इस हरकत से परेशान हो गए यूपी के मतदाता, SDM तक पहुंच गई शिकायत

    Updated: Mon, 24 Nov 2025 08:57 PM (IST)

    बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में एसआईआर कार्यों की धीमी गति से ग्रामीण परेशान हैं। उनका आरोप है कि बीएलओ केवल एक ही स्थान पर बैठकर खानापूर्ति कर रहे हैं और मतदाताओं को फार्म भी नहीं बांट रहे। एसडीएम ने लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, बिलासपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में सुस्त चल रहे एसआईआर के कार्यो को लेकर ग्रामीणों ने संबंधित बीएलओ पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। आरोप है कि बीएलओ गांव में एक ही स्थान पर बैठकर सिर्फ खानापूर्ति को अंजाम दे रहे हैं।
    क्षेत्र में एसआईआर का कार्य पहली प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर तहसील स्तरीय कर्मचारी तक इस कार्य में लगा दिए गए हैं। हालांकि इस कार्य को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से रोजाना शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं। जिनको लेकर अधिकारी सख्त भी हैं और कार्रवाई का रौब भी दिखा रहे हैं।

    गांव महेशपुरा, धावनी हसनपुर, मुल्लाखेड़ा, पंजाबनगर, भटपुरा तारन, मिलकमुंडी, पजावा, कोठा जागीर, खजुरिया खुर्द आदि गांवों के अनीस अहमद, सखावत अली, जगतार सिंह, करतार सिंह, गुरदीप सिंह, नाजिम हुसैन आदि ग्रामीणों ने शिकायतें दर्ज करवाई हैं।

    ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में तैनात बीएलओ मात्र खानापूर्ति को अंजाम दे रहे हैं। बीएलओ गांव पहुंचकर एक ही स्थान पर बैठ जाते हैं और समय पूरा करने के बाद चले जाते हैं। बीएलओ डोर टू डोर जाने के बजाए एक ही स्थान पर बैठे नजर आते हैं। इसके अलावा बीएलओ ने मतदाताओं को फार्मों तक का वितरण नहीं किया है।

    एसडीएम अरुण कुमार का कहना है कि अगर इस कार्य में किसी भी बीएलओ द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें कोई भी कोताही नहीं बरती जाएगी। यह कार्य पहली प्राथमिकता के साथ किया जाना है। वह स्वयं भी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर इसकी जानकारी जुटा रहे हैं।