Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आकाश सक्सेना को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 31 Jul 2018 07:25 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, रामपुर : प्रदेश सरकार ने भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर

    आकाश सक्सेना को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

    जागरण संवाददाता, रामपुर : प्रदेश सरकार ने भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक आकाश सक्सेना हनी को शासन वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है।

    इस संबंध में शासन के उप सचिव सुनील कुमार ने अपर पुलिस महानिदेशक सुरक्षा को आदेश जारी किए हैं। इसके तहत दो गनर उनकी सुरक्षा में रहेंगे, जबकि पांच सशस्त्र सुरक्षा कमियों की एक गार्द आवास पर तैनात होगी। आकाश सक्सेना इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर के अध्यक्ष भी हैं। उनके पिता शिव बहादुर सक्सेना भी प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हैं। हनी इन दिनों सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री आजम खां के खिलाफ की जाने वाली तमाम शिकायतों को लेकर चर्चा में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मंत्री के खिलाफ सेना के जवानों पर अभद्र टिप्पणी के जिस मामले में शासन ने चार्जशीट दाखिल करने के आदेश दिए हैं, वह मुकदमा आकाश सक्सेना द्वारा ही कराया गया था। जिलाधिकारी की ओर से पूर्व मंत्री के खिलाफ सरकारी चकरोड पर कब्जा करने के मामले में इलाहाबाद राजस्व बोर्ड में चार वाद दायर किए गए, जिसमें प्रदेश सरकार की ओर से आकाश निगरानीकर्ता हैं।

    दलितों की जमीनें बिना अनुमति खरीदने के दस वाद राजस्व परिषद में दर्ज हुए हैं, इनमें भी आकाश सक्सेना ने ही शिकायत की थी। इससे पहले पूर्व मंत्री और उनके विधायक बेटे के खिलाफ फर्जी पेन कार्ड का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। पिछले दिनों उन्हें धमकी भी मिली थी, जिसका मुकदमा दर्ज कराया था। उनके पिता को भी धमकी मिली थी। उन्होंने सुरक्षा की मांग की थी। उनके पिता को और उन्हे दो-दो सुरक्षाकर्मी पहले ही मिल गए थे, लेकिन अब शासन ने हनी को वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई है। इससे पहले से रामपुर में केवल पूर्व मंत्री आजम खां को ही वाई श्रेणी सुरक्षा मिली हुई है।