Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly Violence: बरेली हिंसा को लेकर सतर्कता, उत्‍तराखंड-यूपी बॉर्डर पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 04:46 PM (IST)

    उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। बरेली में हुई हिंसा को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं। अधिकारियों ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की और संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस दोनों राज्यों में तालमेल से काम कर रही है ताकि असामाजिक तत्व सीमा का दुरुपयोग न कर सकें। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

    Hero Image
    बरेली में हुए दंगे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां सतर्क। जागरण

    संस, स्वार। उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से शनिवार रात्रि में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। उत्तराखंड से सीओ बाजपुर वैभव सैनी, केलाखेड़ा थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार, यूपी स्वार के कोतवाल प्रदीप मलिक अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बार्डर से गुजरने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन चेकिंग की। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई और वाहनों के कागजात भी चेक किए गए। सीओ ने बताया कि हाल ही में बरेली में हुए दंगे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं।

    दोनों राज्यों की पुलिस लगातार आपसी तालमेल के साथ काम कर रही है, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व सीमा क्षेत्र का दुरुपयोग न कर सके। चेकिंग अभियान से सीमा क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल और सख्त कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे शांति बनाए रखें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।