Rampur News : ड्यूटी के दौरान महिला आरक्षी की हुई थी मौत, पति को मिला 1.70 करोड़ का चेक
रामपुर में यूपी 112 पीआरवी ड्यूटी के दौरान महिला आरक्षी रूचि रानी की मौत पर बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने उनके परिवार को 1.70 करोड़ का चेक सौंपा। यह चेक लखनऊ पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक द्वारा रूचि रानी के पति को दिया गया। ड्यूटी के दौरान उनकी गाड़ी नाले में गिरने से यह दुखद घटना घटी।

जागरण संवाददाता, रामपुर । यूपी 112 पीआरवी पर ड्यूटी के दौरान महिला आरक्षी रूचि रानी की आठ माह पहले मौत के मामले में बैंक आफ बड़ौदा ने स्वजन को 1.70 करोड़ का सांत्वना चेक सौंपा। यह चेक सिग्नेचर बिल्डिंग उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय लखनऊ में एक औपचारिक समारोह में पुलिस महानिदेशक द्वारा बलिदानी महिला पुलिस कर्मी के पति सूरज को सौंपा गया।
इस अवसर पर पुलिस विभाग और बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। पांच दिसंबर 2024 को जिले के पटवाई थाना क्षेत्र में यूपी 112 पीआरवी नंबर 1411 पर तैनात सब कमांडर आरक्षी आकाश दिवाकर, आरक्षी चालक सुमित पंवार, महिला आरक्षी पिंकी और महिला आरक्षी रूचि रात करीब 10 बजे झगड़े की सूचना पर जा रहे थे।
कैसे हुई मौत
इस दौरान नवाबनगर गांव के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और नाले में जा गिरी। गाड़ी नाले में जाकर पलट गई और चारों गाड़ी में फंस गए। पास में पेट्रोल पंप पर काम कर रहे कर्मचारियों ने नाले में उतरकर उन्हें बाहर निकाला। तब तक पटवाई पुलिस भी पहुंच गई। एम्बुलेंस से चारों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां महिला आरक्षी रूचि को मृत घोषित कर दिया था। पुलिसकर्मियों की सैलरी बैंक आफ बड़ौदा में आती है।
कैसे मिली इतनी बड़ी रकम?
बैंक आफ बड़ौदा द्वारा यह सहायता राशि पुलिस सैलरी पैकेज के तहत बीमा पालिसी व सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत प्रदान की गई है, जो कि ऐसे कठिन समय में बलिदानी पुलिसकर्मी के परिवार को सहयोग देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने इस मौके पर कहा कि हमारी बहादुर महिला कर्मी ने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
बैंक आफ बड़ौदा द्वारा यह सहायता एक सराहनीय प्रयास है, जो पुलिस विभाग और समाज के बीच सहयोग की भावना को और मजबूत करता है। महिला पुलिस कर्मी का यह बलिदान समाज के लिए एक प्रेरणा है और हम सभी उनके परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।