Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bahraich Violence: 'दंगाइयों की ठुकाई जरूरी', बहराइच एनकाउंटर पर BJP नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दिया जवाब

    Bahraich Violence बहराइच हिंसा को लेकर योगी सरकार लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। कुछ दिनों पहले यूपी पुलिस ने बहराइच हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज खान और मोहम्मद तालीम एनकाउंटर किया था। एनकाउंटर में दोनों के पैर में गोलियां लगी थी। दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए। एनकाउंटर मामले पर भाजपा नेता ने प्रितिक्रिया दी है।

    By Jagran News Edited By: Piyush Kumar Updated: Sat, 19 Oct 2024 09:48 AM (IST)
    Hero Image
    Bahraich Violence: भाजाप के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बहराइच हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया दी।(फोटो सोर्स: जागरण)

    जागरण संवाददाता, रामपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बलवाइयों की कुटाई और दंगाइयों की ठुकाई समाज की सुरक्षा के लिए जरूरी है। बहराइच में प्रदेश सरकार ने दंगाइयों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। उससे दंगाइयों के हौसले पस्त हुए हैं और अमन-चैन कायम हुआ है। नकवी शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम कर रही है, इसीलिए सभी वर्गों के लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। रामपुर में हजारों की संख्या में मुस्लिम मतदाता भाजपा के सदस्य बने हैं।

    बहराइच मामले पर सरकार ने लिया सख्त फैसला: मुख्तार अब्बास नकवी

    उन्होंने बहराइच प्रकरण को लेकर कहा कि सरकार ने सख्ती से काम लिया है। समाज में सांप्रदायिक सौहार्द कायम करने के लिए दंगाइयों के प्रति सख्ती जरूरी है। प्रदेश में जबसे योगी सरकार आई है, तब से दंगों पर नियंत्रण हुआ है। सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं।

    दो आरोपियों का हुआ एनकाउंटर 

    बता दें कि कुछ दिनों पहले यूपी पुलिस ने बहराइच हिंसा मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राम गोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज खान और मोहम्मद तालीम एनकाउंटर किया था। एनकाउंटर में दोनों के पैर में गोलियां लगी थी। दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए।

    वक्फ कानून लागू होने पर कोई ईदगाह नहीं बचेगी: इमरान मसूद

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि बहराइच में घरों-दुकानों में आग लगाई गई। घरों में महिलाओं से अभद्रता की गई। कहा कि दंगाइयों का कोई धर्म नहीं होता है, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होनी

    चाहिए। सांसद ने वक्फ कानून के विरोध में कहा कि वक्फ कानून लागू होने पर कोई ईदगाह बचेगी न कोई कब्रिस्तान। खानकाह और मस्जिद भी नहीं रहेगी। इसलिए राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करने के लिए कांग्रेस का साथ दीजिए। इमरान मसूद गुरुवार को कुंदरकी में संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन में बोल रहे थे।

    कांग्रेस ही देश को बचा सकती है: इमरान मसूद

    उनके इस बयान का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसमें उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ही देश को बचा सकती है। कांग्रेस मजबूत होगी तो यकीन जानिए समाज के आखिरी छोर का व्यक्ति खुद को ताकतवर महसूस करेगा।

    यह भी पढ़ें: बहराइच: नेपाल बॉर्डर तक पहुंच गए थे सरफराज व तालिब, फिर क्यों पीछे हटे कदम… और हो गया एनकाउंटर