UP: आजम खान विधायकी वापस लेने को जाएंगे SC, बरी किए जाने के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेगी यूपी सरकार

सपा नेता और पूर्व विधायक आजम खां को हेट स्‍पीच वाले मामले में सजा के बाद न‍िचली अदालत के सजा के आदेश को खार‍िज कर द‍िया गया। इसी सजा के बाद आजम को अपनी व‍िधायकी छोड़नी पड़ी थी। अब आजम व‍िधायकी लेने के ल‍िए SC जाने की तैयारी में हैं।