Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azam Khan Case: आजम खां के लिए अहम है आज का दिन, यतीमखाना प्रकरण में एक अधिकारी की गवाही

    Updated: Mon, 09 Sep 2024 10:01 AM (IST)

    Azam Khan Orphanage Case Update समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां पर दर्ज यतीमखाना प्रकरण में मुरादाबाद में तैनात विवेचना अधिकारी की आज कोर्ट में गवाही होगी। आजम खां इन दिनों जेल में हैं। उनके खिलाफ टॉयल कोर्ट में गवाही चल रही है। इस प्रकरण में सपा सरकार के दौरान लोगों के मकान खाली कराए गए थे। जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ था।

    Hero Image
    Azam Khan News: आजम खां के खिलाफ एक केस में आज गवाह की गवाही होगी।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के विरुद्ध यतीमखाना प्रकरण में सोमवार को सुनवाई होगी। इसमें मुकदमे के विवेचना अधिकारी निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल गवाही देने आ सकते हैं। वह वर्तमान में मुरादाबाद में तैनात हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम खां के विरुद्ध यतीमखाना प्रकरण का मामला मुहल्ला सराय गेट के निकट स्थित यतीमखाना बस्ती से जुड़ा है। इस बस्ती को वर्ष 2016 में जबरन खाली कराया गया था। तब प्रदेश में सपा की सरकार थी। आजम खां के इशारे पर सपाइयों ने पुलिस फोर्स के साथ बस्ती को जबरन खाली करा दिया था। मुकदमे में घरों में घुसकर मारपीट करने, छेड़छाड़ करने, रुपये, जेवर और भैंस-बकरी लूटकर ले जाने के आरोप हैं।

    आजम खां सहित इनके नाम हैं दर्ज

    इन मुकदमों में आजम खां समेत सेवानिवृत्त सीओ आले हसन खां, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल, इस्लाम ठेकेदार आदि भी नामजद हैं। मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रॉयल) में चल रही है। यतीमखाना प्रकरण में शहर कोतवाली में 12 लोगों द्वारा अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए थे। पहले सभी की अलग-अलग सुनवाई चल रही थी, लेकिन बाद में न्यायालय ने इन सभी को एक मानते हुए सुनवाई का निर्णय लिया था।

    आज होगी गवाही

    सोमवार को मुकदमे की सुनवाई नियत है। इसमें अभियोजन की ओर से मुरादाबाद में तैनात निरीक्षक जसपाल सिंह ग्वाल को गवाह बनाया गया है। वह पहले यहां शहर कोतवाल तैनात थे। उनके द्वारा मुकदमे की विवेचना की गई थी।

    ये भी पढ़ेंः भेड़िया आया...अफवाह की दहशत ऐसी हावी हुई कि डर से नदी में उतरा युवक; रस्सी पकड़कर 3 घंटे पानी में रहा

    ये भी पढ़ेंः UP Weather News: बारिश या उमस करेगी बेहाल! यूपी में कैसा रहेगा आज का मौसम का हाल, देखें IMD का अपडेट

    सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा राणा ने बताया कि विवेचना अधिकारी की मुख्य परीक्षा पूरी हो चुकी है। बचाव पक्ष उनसे जिरह कर सकता है।