563 शरारती तत्वों पर लगा गुंडा एक्ट, पांच किए जिला बदर
रामपुर रामपुर विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 563 लोगों के खिलाफ गुंडा ...और पढ़ें

रामपुर: रामपुर : विधानसभा चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस ने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक 563 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की। इनमें पांच लोगों को प्रशासन ने जिला बदर भी कर दिया है।
विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। पुलिस अफसर भी इस बात को समझ रहे हैं। अभी चुनाव की घोषणा भी नहीं हई है और पुलिस तैयारी में जुट गई है। शरारती तत्वों के खिलाफ गुंडा एक्ट लगाने के साथ ही गैंगस्टर लगाने की भी कार्रवाई कर रही है। अब तक 563 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी हैं, जिनमें पांच को जिला बदर भी किया जा चुका है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य द्वारा जिला बदर किए गए लोगों में धीरा निवासी ग्राम अफजलपुर पटटी थाना शहजादनगर, फैसल निवासी मुहल्ला घेर मर्दान खां, शहर कोतवाली शामिल हैं। इनके अलावा शाहबाद थाने के चौकोनी गांव निवासी विद्याराम, राजू और ब्रजेश के खिलाफ भी गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई की गई है। 67 बदमाशों पर लगा गैंगस्टर
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए हमारे द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, जिन लोगों से मतदान के दौरान शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है, उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। जिले में 563 शरारती तत्वों के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पांच को जिला बदर किया गया है। इसके अलावा 67 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी गांव-गांव जाकर ग्रामीणों के साथ मीटिग कर रहे हैं। चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। साथ ही पुराने बदमाशों को थाने बुलाकर काउंसलिग भी की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।