Rampur के नवाब खानदान में बढ़ती जा रही रार, निखत बी ने कहा- जो लोग उन्हें बुढ़िया कह रहे हैं वह...
Rampur के नवाब खानदान में आपसी रार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों मुराद मियां ने कहा था कि रामपुर में अब कोई नवाब नहीं है। अब उनकी बहन निखत बी ने कहा जो ...और पढ़ें

रामपुर, जागरण संवाददाता: नवाब खानदान में आपसी रार बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों रामपुर आए मुराद मियां ने कहा था कि रामपुर में अब कोई नवाब नहीं है, किसी को नाम के साथ नवाब लिखने का अधिकार नहीं है। उनका इशारा पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां की ओर था। उन्होंने नवाब खानदान की संपत्ति हेराफेरी कर बेचने का प्रयास करने का आरोप भी लगाया था। इसके अगले दिन नवेद मियां ने भी पलटवार किया था।
बड़ी बहन मां के समान होती है
अब मुराद मियां की बहन निखत बी ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि जो लोग उन्हें बुढ़िया कह रहे हैं। वह तहजीब भूल रहे हैं। बड़ी बहन मां के समान होती है।
सुप्रीम कोर्ट में चल रही है बंटवारे की प्रक्रिया
नवाब खानदान की संपत्ति पर अभी उनके भाई मुराद मियां काबिज हैं। सुप्रीम कोर्ट में बंटवारे की प्रक्रिया चल रही है। कोर्ट जो आदेश देगा उस पर अमल किया जाएगा।
24 फरवरी को रामपुर लौटने पर नवेद मियां अपना पक्ष रखेंगे
दूसरी ओर नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने कहा कि नवेद मियां रामपुर से बाहर हैं। वह 24 फरवरी को रामपुर आएंगे और मीडिया के सामने अपना पक्ष रखेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।