अक्षय तृतीया आज, इस बार भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद
अक्षय तृतीया इस बार मंगलवार को है। मान्यता है कि इस दिन बिना पंचाग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है जैसे विवाह गृह प्रवेश। इस दिन दान करने का भी अक्षय फल प्राप्त होता है। इसी तरह इस दिन सोने-चांदी आदि के आभूषण खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है।
जेएनएन, रामपुर : अक्षय तृतीया इस बार मंगलवार को है। मान्यता है कि इस दिन बिना पंचाग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है, जैसे विवाह, गृह प्रवेश। इस दिन दान करने का भी अक्षय फल प्राप्त होता है। इसी तरह इस दिन सोने-चांदी आदि के आभूषण खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है। इसके चलते हर साल इस दिन सराफा बाजार में अच्छा कारोबार होता है।
अक्षय तृतीया के दिन सराफा बाजार में हर साल काफी रौनक रहती है। इस त्योहार के लिए सराफ ग्राहकों की पसंद के अनुसार तरह-तरह की वैरायटी मंगाकर अपनी दुकान में सजाते हैं। वहीं लोग भी इस शुभ दिन का काफी समय पहले से ही इसका इंतजार करते हैं। इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। ऐसे में जिन लोगों के घरों में अक्षय तृतीया के कुछ समय बाद शादियां होनी हैं, वह भी इस दिन का इंतजार करते हैं और इस दिन आभूषण खरीदते हैं। इसके चलते शहर के सराफा बाजार में काफी रौनक है। सर्राफ का कहना है कि ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इस बार आभूषण मंगाए हैं। अक्षय तृतीया के दिन इस बार अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
पारितोष चांदीवाला ने बताया कि हर साल अक्षय तृतीया पर सराफा बाजार में खासी रौनक रहती है। इस बार भी उम्मीद है कि अच्छा कारोबार होगा। वहीं ज्वालानगर के सर्राफ कमल किशोर रस्तोगी ने बताया कि अक्षय तृतीया का महत्व पिछले 10 वर्षों में काफी बढ़ गया है। हालांकि सोने के रेट इस समय काफी अधिक हो चुके हैं। मगर उम्मीद है कि अक्षय तृतीया का महत्व एवं शगुन को देखते हुए लोग भले ही आभूषण कम लें, लेकिन शगुन के रूप में जरूर कुछ न कुछ खरीदारी अवश्य करेंगे। इसके चलते सराफा बाजार में अक्षय तृतीया के दिन अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।