Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल बाद आज खूब मनेगा ईद का जश्न, बाजारों में उमड़ी भीड़

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 May 2022 12:18 AM (IST)

    कोरोना महामारी के चलते दो साल ईद जश्न भी नहीं मन सका। लेकिन इस बार खुशी का माहौल है। इसका असर बाजारों में भी नजर आ रहा है। सोमवार को दिनभर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही।

    Hero Image
    दो साल बाद आज खूब मनेगा ईद का जश्न, बाजारों में उमड़ी भीड़

    जेएनएन, रामपुर : कोरोना महामारी के चलते दो साल ईद जश्न भी नहीं मन सका। लेकिन, इस बार खुशी का माहौल है। इसका असर बाजारों में भी नजर आ रहा है। सोमवार को दिनभर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ लगी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईदुल फितर मुसलमानों का एक खास त्योहार है। ईद के त्योहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इनकी खुशियों में चार चांद लगाने के लिए बाजार भी सजे हुए हैं। ऐसे में कपड़ा बाजार से लेकर जूते, चप्पल की दुकानें, कास्मेटिक की दुकानें गुलजार हैं। मंगलवार को ईद है। इसको लेकर देर शाम तक बाजारों में रौनक दिखाई दी। शहर के अलावा गांव के बाजारों में भी ईद को लेकर काफी रौनक है। छोटी से लेकर बड़ी दुकानों में लोग मनपसंद सामान की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में बच्चे भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहें हैं। वह भी अपनी पसंद के कपड़े, जूते व चप्पल के साथ अन्य सामान को खरीद रहे हैं। शहर के मुख्य बाजार, नसरुल्ला खां, मिस्टनगंज, हामिद गेट, शाहबाद गेट, सिविल लाइन के बाजारों में लोगों ने खरीददारी की। शादाब मार्केट में तो पैर रखने तक जगह नहीं थी। बाजार में महिलाएं, बच्चे व पुरुष देर शाम तक कपड़े खरीदते रहे। कोई दुकानों पर अपनी नाप के आकर्षक जूते व सैंडल पसंद कर रहा था, तो वहीं महिलाएं व युवतियां सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों पर उमड़ी रहीं। जबकि कुछ महिलाए घरों को सजाने-संवारने और मेहमाननवाजी में कमी न हो, इसके लिए पर्दे व क्राकरी के बर्तन समेत अन्य सामान की खरीदारी करते हुए दिखाई दीं। इसके अलावा तहसीलों से लेकर गांवों के बाजार भी देर रात तक गुलजार रहे। लोगों ने अपनी जरूरत के हिसाब से सामान की खरीददारी की।

    सिवई के साथ सूखे मेवे की बढ़ी खरीदारी : ईद के पर्व पर बनने वाले पकवानों के लिए सिवई, सूखे मेवे समेत अन्य खाने पीने की खरीदारी भी जोरों पर है। बाजार में सूतफेनी, सिवई और मेवे की मांग तेज है। स्वाद और गुणवत्ता के आधार पर इनके दाम भी अलग-अलग हैं। बाजार में 140 रुपये प्रति किलो की फेनी सेवई उपलब्ध है, तो वहीं कई रंगों और प्रकार के सिवई लुभाने के लिए सज गई हैं। सिवई विक्रेता अली अहमद ने बताया कि ईद में सिवई की मांग कई गुना बढ़ जाती है। क्योंकि ईद की मिठास सिवई के बिना पूरी नहीं होती है। इस बार बाजार में कई प्रकार की सेवइयां है। वहीं लोगों ने आखरी रोजे की इफ्तारी के लिए तरबूज, खजूर, केले, सेब एवं खरबूजे आदि खरीदे।

    देर रात तक खुल रहे बाजार : ईद की खरीदारी के लिए लोग दिन ही नहीं रात को भी बाजार में पहुंच रहे है। पुरुष ही नहीं महिलाएं भी बच्चों संग बाजार में खरीदारी को पहुंच रही है। दिन के समय में दूर दराज से आए ग्रामीण क्षेत्र के लोग तो रात को शहर के विभिन्न मुहल्लों के लोग बाजार में कपड़े, जूते, चप्पल व अन्य सामान को खरीदने के लिए पहुंच रहे है। ऐसे में देर रात तक बाजार में दुकानें खुली दिख रही है।

    कपड़ों की दुकान पर उमड़े खरीदार : कुर्ता-पाजामा की बिक्री तेजी पर है। कुछ रेडीमेड पसंद कर रहे हैं तो कुछ कपड़ा खरीदकर सिलवाने को दे आए थे, जिन्हे लेने के लिए दर्जी की दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गई। रेडीमेड व अन्य कपड़ों की दुकानों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कपड़ा विक्रेता सलमान ने बताया कि दो दिन में उनकी बिक्री खूब हुई है।

    comedy show banner
    comedy show banner