छह माह बाद पटरी पर दौड़ी मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन
रामपुर करीब छह माह बाद मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन का संचालन फिर शुरू हो गया है। हालांकि अभी इसका संचालन मुरादाबाद से लालकुआं तक किया गया है।

रामपुर : करीब छह माह बाद मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन का संचालन फिर शुरू हो गया है। हालांकि अभी इसका संचालन मुरादाबाद से लालकुआं तक किया गया है।
पैसेंजर ट्रेन के चलने से नगर समेत चमरौआ, केमरी, बिलासपुर क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है। दो साल पहले कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। कोरोना का असर कम होने पर ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। लेकिन, पिछले साल अक्टूबर माह में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई क्षेत्रों में बाढ़ आने पर काठगोदाम रेलवे ट्रैक को काफी नुकसान पहुंचा था। ट्रैक की मरम्मत के चलते 19 अक्टूबर 2021 से मुरादाबाद-काठगोदाम पैसेंजर ट्रेन का संचालन फिर बंद कर दिया गया था। इसके कारण लोगों को आवाजाही की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोग ट्रेन के दोबारा संचालन को लेकर लोग लंबे समय से मांग कर रहे थे। करीब 6 माह बाद मंडल रेल प्रबंधक इज्जतनगर की संस्तुति के बाद ट्रेन का संचालन फिर शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन काठगोदाम से चलकर हल्द्वानी, लाल कुआं, हल्दीरोड, रुद्रपुर सिटी, बिलासपुर रोड, केमरी, चमरौआ, रामपुर, मूंढापांडे, दलपतपुर स्टापेज पर रुकती हुई मुरादाबाद तक चलती है। काठगोदाम से रामपुर पहुंचने का इसका समय सुबह 10.42 बजे का है। यहां तीन मिनट रुकने के बाद 10.45 बजे ट्रेन आगे बढ़ जाती है। इसी तरह दोपहर में मुरादाबाद से चलकर यह ट्रेन दोपहर 3.27 बजे रामपुर पहुंचती है और तीन मिनट रुकने के बाद 3.30 बजे चल देती है। स्टेशन अधीक्षक आरडी मीना ने बताया कि मंगलवार को दोपहर अपने निर्धारित समय पर ट्रेन मुरादाबाद से चलकर रामपुर पहुंची। फिलहाल यह ट्रेन मुरादाबाद से लालकुआं तक चलाई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।