Updated: Mon, 26 May 2025 10:32 PM (IST)
रामपुर नगर पालिका परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। नैनीताल रोड पर दो अवैध दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान विरोध हुआ ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, रामपुर। नगर पालिका परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान अभी जारी है। सोमवार की शाम नगर पालिका की टीम फिर नैनीताल रोड पर बुलडोजर लेकर पहुंच गई। यहां दो दुकानों को अवैध बताते हुए पालिका टीम ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
टीम का कहना है कि अवैध कब्जा करने का आरोपित अपने कुछ साथियों को लेकर मौके पर पहुंच गया। अवैध शस्त्र लहराते हुए टीम को धमकाया। वहीं अभिलेख भी हाथ से छीनकर फाड़ दिए। इस मामले की तहरीर थाने में दी गई है।
यह मामला सोमवार की शाम का है। जिलाधिकारी के निर्देश पर पालिका अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रही है। हालांकि अभियान के तहत सवा सौ पक्की दुकानें पालिका ध्वस्त कर चुकी है लेकिन, अभियान अभी बंद नहीं हुआ है।
सोमवार की शाम पालिका के खाद्य एवं सफाई इंस्पेक्टर डा. अविनाश कुमार, पालिका के संपत्ति लिपिक अफजल समीर व अन्य कर्मचारी बुलडोजर लेकर बमनपुरी स्टेडियम के समीप पहुंच गए। नैनीताल रोड किनारे पजाव वाली भूमि पर यहां अवैध कब्जा करके दो दुकानें बनी होना बताते हुए उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी। आरोप है कि इस कार्रवाई के दौरान ही मुनन नामक व्यक्ति कुछ साथियों को लेकर पहुंच गया।
सफाई इंस्पेक्टर ने बताया कि इस दौरान अभिलेख हाथ लेकर फाड दिए। वहीं अवैध शस्त्र लहराते हुए धमकाया भी गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस के आने से पूर्व ही फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पालिका टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पूर्ण करने के उपरांत पुलिस कार्रवाई के लिए थाने में तहरीर दे दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।