Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Abroad Jobs: इजराइल-जापान और जर्मनी में नौकरी का सुनहरा मौका, 2 लाख 29 हजार तक होगी सैलरी

    Updated: Tue, 14 Jan 2025 06:52 PM (IST)

    नर्सिंग कोर्स करने वालों को इजराइल जापान और जर्मनी में नौकरी का अवसर मिलेगा। भारत सरकार के अनुबंध के तहत एनएसडीसी इंटरनेशनल लिमिटेड रोजगार की प्रक्रिया देखेगी। इजराइल में 131818 रुपये जर्मनी में 229925 रुपये और जापान में 116976 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। आयु सीमा पासपोर्ट की वैधता और कार्य अनुभव जैसी शर्तें लागू हैं। इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं।

    Hero Image
    इजराइल-जापान और जर्मनी में नौकरी का सुनहरा मौका - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। जिले में नर्सिंग कोर्स करने वालों को विदेश में नौकरी करने का अवसर मिला है। इन्हें इजराइल, जापान और जर्मनी में नौकरी दी जाएगी। भारत सरकार का तीनों देशों की सरकार से हुए अनुबंध के अन्तर्गत एनएसडीसी क्रियान्वयन संस्था नामित है। एनएसडीसी इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा नर्सिंग कोर्स को करने वाले व्यक्तियों को इन देशों में रोजगार के लिए भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी सत्यपाल ने बताया कि नर्सिंग कोर्स करने वालों को इजराइल में लगभग 131818 रुपये वेतन प्रति माह दिया जाएगा। यहां आयु सीमा 25 से 45 वर्ष तक है और कम से कम तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट, संबंधित ट्रेड में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव जरूरी है। इजराइल में पूर्व में कार्य न किया हो।

    वेतन कितना? 

    जर्मनी में लगभग 2,29,925 रुपये प्रति माह वेतन, आयु सीमा 24 से 40 वर्ष तक, कम से कम तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट और संबंधित ट्रेड में कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। इसी तरह जापान में लगभग 1,16,976 रुपये वेतन प्रति माह, आयु सीमा 20 से 27 वर्ष तक, कम से कम तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट एवं संबंधित ट्रेड में कम से कम चार वर्ष तीन माह का कार्य अनुभव आवश्यक है।

    यहां करें पंजीकरण

    उन्होंने बताया कि अन्य संबंधित शर्तें एवं अर्हताएं सेवायोजन विभाग के पोर्टल पर उल्लेखित है। इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग के एकीकृत पोर्टल पर जाबसीकर के रूप में जाकर इजराइल, जापान एवं जर्मनी हेतु पंजीकरण कराना है।

    एआरटीओ कार्यालय की 44 सेवाएं आनलाइन

    वहीं दूसरी ओर, नए साल की शुरुआत में ही एआरटीओ कार्यालय ने भी अपने को अपडेट कर लिया है। कार्यालय की 58 सेवाओं में 44 सेवाएं आनलाइन कर दी गई हैं। अब आवेदन करने, डुप्लीकेट आरसी, नाम या पता बदलने आदि कार्यों के लिए लोगों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

    यही नहीं, टैक्स जमा करने की सुविधा भी आनलाइन मिलेगी। क्यूआर कोर्ड या यूपीआइ के माध्यम से टैक्स जमा किया जा सकेगा। इस परिवर्तन के बाद कार्यालय में दलालों की घुसपैठ और भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। अभी तक प्रत्येक छोटी बड़ी सेवा के लिए लोगों को एआरटीओ कार्यालय में चक्कर लगाने पड़ते थे।

    यहां कार्यालय के बाहर दलाल घूमते थे, जिसके कारण भ्रष्टाचार बढ़ रहा था। अब ऐसा नहीं होगा। परिवहन कार्यालय को केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के साफ्टवेयर से सीधे जोड़ दिया गया है। परिवहन-फोर साफ्टवेयर का ट्रायल पूर्ण होने के बाद 58 में से 44 सुविधाएं आनलाइन कर दी गई हैं।

    एआरटीओ प्रशासन राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब लोगों को हर कार्य के लिए कार्यालय नहीं आना पड़ेगा। वह एप के माध्यम से घर बैठे इन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए वे अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर जनसेवा केंद्र के माध्यम से आनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। वर्तमान में सारथी पोर्टल की 25 सेवाएं, वाहन पोर्टल की 11 सेवाएं और परमिट की आठ सेवाएं आनलाइन कर दी गई हैं। इसके लिए लोगों को कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।

    ये सेवाएं हुईं आनलाइन

    प्रशिक्षु लाइसेंस के लिए आवेदन, प्रशिक्षु लाइसेंस में पता, नाम, फोटो, तस्वीर बदलना, डुप्लीकेट प्रशिक्षु लाइसेंस, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट, कंडक्टर लाइसेंस में पता बदलना, डुप्लीकेट परमिट, विशेष परमिट, नवीनतम परमिट, स्थायी समर्पण, अस्थायी परमिट, परमिट हस्तांतरण, मोटर वाहन का अस्थायी पंजीयन, निर्मित बाडी पंजीयन, किराया खरीद करार की अनुशंसा, समाप्ति, डुप्लीकेट पंजीयन प्रमाण पत्र, शुल्क देकर आरसी/मोबाइल नंबर अपडेट, डुप्लीकेट फिटनेस प्रमाण पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र आदि कार्य आनलाइन किए जाएंगे।