कुरान की बेहुरमती सहन नहीं
रामपुर । काजी-ए-शरआ एवं जिला मुफ्ती सैयद शाहिद अली रिजवी ने कहा है कि मुसलमान कुरान की बेहुरमती सहन नहीं करेंगे। कुरान पर टिप्पणी करने वाले तारिक अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर एनएसए लगाई जाए। वह ईदगाह रोड स्थित रायल मैरिज हाल में एलान-ए-हक कांफ्रेंस को खिताब कर रहे थे।
अल्लामा अल्हाज मोहम्मद मुस्तफा रजा खां कादरी नूरी के 31 वें उर्स के उपलक्ष्य में बुधवार को हुई कांफ्रेंस में श्री रिजवी ने कहा कि इस्लाम की खातिर हर कुर्बानी देने को तैयार हैं। हमने हक और इंसाफ की बेखौफ हिमायत की है। कुरान पर टिप्पणी करने वाले तारिक अब्दुल्ला इजराइल के एजेंट हैं। उन्होंने कुरान के खिलाफ बयान दिया, जो कुरान और इस्लाम पर सीधा हमला है। इससे अमरीका की एक तंजीम को खुश किया गया है, ताकि वहां से फंड और सिक्योरिटी मिल सके। हालांकि उन्होंने इसकी सफाई में बयान दिए हैं, लेकिन उसमें ऐसा कुछ नहीं है जिसे तौबा माना जा सके। मुसलमानों की दिलआजारी और आइंदा ऐसा न हो, इसका पुख्ता सुबूत नहीं है। कुरान की ओरिजनल कापी के बारे में बुखारी शरीफ में सफा नंबर 746 पर मौजूद है। इसे जब चाहें और जहां चाहें देख सकते हैं। गलत साबित करने वाले को मुंह मांगा इनाम दिया जाएगा।
मुरादाबाद के मुफ्ती मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि कुरान के बारे में गलत बयानी करने वाले पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करे। मौलाना जबीउल्लाह ने तारिक अब्दुल्ला द्वारा दिए गए बयान की वीडियो सीडी अवाम को दिखाई। मुफ्ती अली अहमद ने बुखारी शरीफ पढ़कर सुनाई। निजामत डा. हिफजुरर्हमान ने की।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश अरबी फारसी मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मौलाना खलील अतहर अशरफी, मौलाना सगीर अहमद रिछा, बरेली कालेज बरेली के प्रवक्ता डा. महमूद हुसैन, अल्लामा हासिम, मुफ्ती सगीर अहमद बदायूं, मौलाना हनीफ, मौलाना साबिर रजा खां, कारी शब्बन, मौलाना नाजिल रजा, हाफिज रईस अहमद, जाहिद कुरैशी आदि शामिल रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।