Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कस्सार समाज को दें एससी का दर्जा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2011 11:20 PM (IST)

    रामपुर। आल इंडिया जमीअतुल कस्सार ने अनुसूचित जाति का दर्जा पाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है।

    कस्सार समाज के लोग मंगलवार को कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। बाद में नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आ गए। उन्होंने नारेबाजी कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा है कि आल इंडिया जमीअतुल कस्सार मुस्लिम धोबी का पंजीकृत संगठन है। यह समाज कपड़े धोकर और प्रेस कर अपना गुजारा करता है। मुस्लिम धोबी और हिंदू धोबी एक जैसा ही कार्य करते हैं लेकिन हिंदू धोबी समाज अनुसूचित जाति में शामिल है, जबकि मुस्लिम धोबी अनुसूचित जाति में नहीं रखे गए हैं। प्रदेश कस्सार समाज के वोटों की संख्या बीस लाख से अधिक है। आजादी के बाद से इस जाति का कोई एमएलए-एमपी भी नहीं है। नाही इस जाति के व्यक्ति को नामित किया गया है। रंगनाथ मिश्र की रिपोर्ट को लागू किया जाए। केन्द्र सरकार समाज के लोगों को विभिन्न कमेटियों में नामित कर सरकारी दर्जा दिलाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अबुल हसन, डा. जुल्फिकार अली, अफसर अली, मोहम्मद उमर, सखावत, एजाज अली आदि शामिल रहे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर