सरकार के चार साल पूरे होने पर बांट दिए 35 लाख के ऋण
रामपुर प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण बांटे गए।

रामपुर : प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने की खुशी में आयोजित कार्यक्रम में ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण बांटे गए। पैच वर्क व्यवसाय के लिए सपना को एक लाख रुपये, आसमा खान को जरी एवं पैच वर्क के लिए एक लाख रुपये, सुनीता कपूर को जरी एवं पैच वर्क के लिए 25 लाख रुपये, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में नेहा गुप्ता को ब्यूटी पार्लर के लिए एक लाख रुपये, आकांक्षा को ब्यूटीपार्लर के लिए 05 लाख रुपये और पीएमईजीपी के तहत अरविन्द को स्वरोजगार हेतु दो लाख रुपये का ऋण वितरण कराया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदम्बा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र व अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे। सरकारी विभागों ने स्टाल लगाकर दी योजना की जानकारी
प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर हुए कार्यक्रम में 38 सरकारी विभागों के स्टाल लगाए गए। इनमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी कार्यक्रम में आए लोगों को दी गई। जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेश पाठक ने इन स्टालों पर निरीक्षण किया। बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायतराज, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, लोक निर्माण, गन्ना विभाग, कृषि विभाग आदि विभागों के अलावा जिले में बनने वाले उत्पाद जरी, पैचवर्क, रामपुरी चाकू, वायलिन के स्टाल भी लगे। प्रभारी मंत्री ने बच्चों को दिए आटोग्राफ
जिले के प्रभारी मंत्री जब बेसिक शिक्षा विभाग के स्टाल पर पहुंचे तो वहां मौजूद परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने उनसे आटोग्राफ भी मांगे। प्रभारी मंत्री ने किसी को निराश नहीं किया। सभी बच्चों को आटोग्राफ दिए। सामुदायिक शौचालयों की चाभी सौंपी
प्रभारी मंत्री ने प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर हुए कार्यक्रम में संत कबीर स्वयं सहायता समूह, गौतम स्वयं सहायता समूह, उम्मीद स्वयं सहायता समूह, हनीफा स्वयं सहायता समूह और गुलशिता स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों की देखभाल के लिए चाभी सौंपी गई। युवाओं को सौंपी खेल किट
ओडीओपी के तहत प्रभारी मंत्री द्वारा युवक मंगल दल के वीरेन्द्र पाल सिंह व सुरेन्द्र सिंह तथा महिला मंगल दल की सरोज देवी व मीना कुमारी को खेल किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही कृत्रिम अंग सहायक उपकरण के तहत 11 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, वैशाखी आदि सहायक उपकरण प्रदान किए गए। 10 वृद्धजनों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 10 लाभार्थी बालिकाओं के अभिभावकों को स्वीकृति पत्र, निराश्रित विधवा पेंशन योजना के तहत 10 निराश्रित महिलाओं को स्वीकृति पत्र, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के तहत दो अतिकुपोषित बच्चों के अभिभावकों को पोषण किट, आयुष्मान योजना के तहत 10 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, डूडा के तहत 10 लाभार्थियों को रिवाल्विग फंड तथा पीएम स्वनिधि योजना के तहत 10 लाभार्थियों को ऋण वितरण कराया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।