रामपुर में छह ब्लाक में 13 लाख से अधिक मतदाता, 2.36 लाख फर्जी वोटरों की होगी जांच
रामपुर जिले के छह विकास खंडों की 680 ग्राम पंचायतों में 2.36 लाख डुप्लीकेट मतदाता पाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग से सूची मिलने के बाद 913 बीएलओ को जांच के लिए तैनात किया गया है। अगले साल पंचायत चुनाव होने की संभावना है जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच के आदेश दिए हैं जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। जनपद के छह विकास खंडों की 680 ग्राम पंचायतों में कुल 1307420 मतदाता हैं। इनमें स्वार, बिलासपुर, मिलक, शाहबाद, सैदनगर व चमरौआ में 2.36 लाख मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत की ओर से इनकी सूची प्राप्त होने पर जांच शुरु कराई गई है। जांच को 680 ग्राम पंचायतों में 913 बीएलओ लगाए हैं।
अगले वर्ष पंचायत चुनाव प्रस्तावित है। इसकी तैयारी भी जनपद स्तर से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक पर की जा रही है। परिसीमन की रिपोर्ट भी जिलों से प्रदेश मुख्यालय पर मंगाई जा चुकी है। मतदाता सूचियों का कार्य बीएलओ घर-घर जा जाकर करने में जुटे हुए हैं।
इसी दौरान राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत से जिला मुख्यालय पर पंचायतों में 2.36 लाख डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची प्राप्त हो गई। ये सूची एआई के आधार पर है। मसलन 2.36 लाख एक ही नाम से अलग-अलग ग्राम पंचायतों में हैं।
निर्वाचन अधिकारियों ने इसकी जांच कराने के निर्देश दिए है। इससे हरकत में आए विभाग ने जांच के लिए जनपद के समस्त छह ब्लाकों की 680 ग्राम पंचायतों में 913 बीएलओ की ड्यूटी लगा दी है। बीएलओ जांच में जुटे हुए हैं।
विकास खंडवार डुप्लीकेट मतदाताओं की संख्या
ब्लाक सैदनगर- 30909, मिलक- 53138, चमरौआ- 33085, बिलासपुर- 23870, शाहबाद- 39568 व स्वार - 55432 - कुल डुप्लीकेट मतदाता- 236002।
विकास खंड वार छह ब्लाकों के कुल मतदाता
ब्लाक सैदनगर- 182341, मिलक - 231449, चमरौआ- 186178, बिलासपुर- 183204, शाहबाद- 225261 व स्वार - 299187, कुल मतदाता- 1307620, महिला मतदाता-615405 हैं।
डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच का कार्य शुरु करा दिया गया है। इस कार्य के लिए 913 बीएलओ ल गाए गए हैं। उनके आधार के अंतिम चार नंबरों के आधार पर कराए जाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इनसे सभी बीएलओ को अवगत कराकर जांच का कार्य कराया जा रहा है। -अनिल कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत चुनाव।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।