Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: रामपुर में आए 181 शिक्षकों की अब स्कूलों में होगी तैनाती, दो महीने से कर रहे थे इंतजार

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 12 Sep 2023 09:04 AM (IST)

    Rampur News दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर रामपुर में आए 181 शिक्षकों की अब स्कूलों में तैनाती होगी। 15 सितंबर को ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इन शिक्षकों का दो माह के इंतजार के बाद स्कूल आवंटन होने जा रहा है। जिले में ऑनलाइन स्कूल आवंटन की प्रक्रिया 15 सितंबर को पूरी कर होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि स्कूल आवंटन से उन स्कूलों में काफी सहूलियत होगी।

    Hero Image
    रामपुर में आए 181 शिक्षकों की अब स्कूलों में होगी तैनाती

    रामपुर, जागरण संवाददाता। यूपी के रामपुर में अब स्कूलों की तस्वीर बदलने जा रही है। अब स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षक मिलेंगे। अब दूसरे जिलों से तबादला होकर आए 181 शिक्षकों को दो माह के इंतजार के बाद स्कूल आवंटन होने जा रहा है। जिले में ऑनलाइन स्कूल आवंटन की प्रक्रिया 15 सितंबर को पूरी होगी। अब हर शिक्षक को स्कूल आवंटित हो जाएंगे, जिससे छात्रों को परेशानी नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जुलाई के प्रथम सप्ताह में जिले से 210 शिक्षकों का गैर जिलों में तबादला हुआ था। दूसरे जिलों से रामपुर के लिए 225 शिक्षकों का तबादला हुआ। इनमें से 181 शिक्षक ही यहां आए। शेष 44 शिक्षकों ने निजी कारणों से तबादला प्रक्रिया से किनारा कर लिया। ऐसे में स्कूल आवंटन न होने के कारण स्थानांतरित होकर आए शिक्षक बीएसए दफ्तर में ही हाजिरी लगा रहे हैं।

    दो महीने बाद जारी हुआ आदेश

    अब दो माह बाद विभाग ने स्कूल आवंटन के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसमें 15 सितंबर को जिले में शिक्षकों को स्कूलों का ऑनलाइन आवंटन किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि स्कूल आवंटन से संबंधित सूची स्कूलों में प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित होगी। पहले दिव्यांग महिला और फिर दिव्यांग पुरुष, उसके बाद महिला शिक्षक और अंत में पुरुष शिक्षक को विकल्प के आधार पर स्कूल आवंटित होंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner