Rampur News: रामपुर में आए 181 शिक्षकों की अब स्कूलों में होगी तैनाती, दो महीने से कर रहे थे इंतजार
Rampur News दूसरे जिलों से स्थानांतरित होकर रामपुर में आए 181 शिक्षकों की अब स्कूलों में तैनाती होगी। 15 सितंबर को ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इन शिक्षकों का दो माह के इंतजार के बाद स्कूल आवंटन होने जा रहा है। जिले में ऑनलाइन स्कूल आवंटन की प्रक्रिया 15 सितंबर को पूरी कर होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि स्कूल आवंटन से उन स्कूलों में काफी सहूलियत होगी।

रामपुर, जागरण संवाददाता। यूपी के रामपुर में अब स्कूलों की तस्वीर बदलने जा रही है। अब स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए पर्याप्त शिक्षक मिलेंगे। अब दूसरे जिलों से तबादला होकर आए 181 शिक्षकों को दो माह के इंतजार के बाद स्कूल आवंटन होने जा रहा है। जिले में ऑनलाइन स्कूल आवंटन की प्रक्रिया 15 सितंबर को पूरी होगी। अब हर शिक्षक को स्कूल आवंटित हो जाएंगे, जिससे छात्रों को परेशानी नहीं होगी।
जुलाई के प्रथम सप्ताह में जिले से 210 शिक्षकों का गैर जिलों में तबादला हुआ था। दूसरे जिलों से रामपुर के लिए 225 शिक्षकों का तबादला हुआ। इनमें से 181 शिक्षक ही यहां आए। शेष 44 शिक्षकों ने निजी कारणों से तबादला प्रक्रिया से किनारा कर लिया। ऐसे में स्कूल आवंटन न होने के कारण स्थानांतरित होकर आए शिक्षक बीएसए दफ्तर में ही हाजिरी लगा रहे हैं।
दो महीने बाद जारी हुआ आदेश
अब दो माह बाद विभाग ने स्कूल आवंटन के संबंध में आदेश जारी किए हैं। जिसमें 15 सितंबर को जिले में शिक्षकों को स्कूलों का ऑनलाइन आवंटन किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि स्कूल आवंटन से संबंधित सूची स्कूलों में प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित होगी। पहले दिव्यांग महिला और फिर दिव्यांग पुरुष, उसके बाद महिला शिक्षक और अंत में पुरुष शिक्षक को विकल्प के आधार पर स्कूल आवंटित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।