रामपुर में फिर चला प्रशासन का बुलडोजर, 18 और दुकानों को किया गया ध्वस्त
रामपुर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर 18 दुकानों और एक मदरसे को ध्वस्त कर दिया। बुलडोजर की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में यह अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य सड़क चौड़ीकरण और अवैध कब्जों को हटाना है। प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को सूचित किया था और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
-1750687045130.webp)
जागरण संवाददाता, रामपुर। प्रशासन ने नगर में अभियान चलाकर 18 दुकानों को ध्वस्त करते हुए अतिक्रमण को हटाया। बुलडोजर के एक्शन को देखते ही नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। शासन ने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानदारों व भवनों के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने जिले भर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने को कहा है।
सोमवार की शाम 4:00 बजे जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र केमरी पहुंचे। जहां पहुंचते ही उन्होंने बीते दिन रविवार की रात्रि में अतिक्रमण में ध्वस्त की गई 30 दुकानों पर की गई कार्रवाई को देखा।
उसके बाद थाने में निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर निरीक्षण किया। इसी क्रम में नगर के चौराहे पर गाटा संख्या 52क ख तथा आबादी की खाली पड़ी भूमि में तालाब की बाउंड्री करते हुए सुंदरीकरण कराए जाने का निर्देश नगर पंचायत के ईओ राजेंद्र प्रसाद को दिया।
साथ ही नगर पंचायत कार्यालय के बराबर में नवीन परती की भूमि गाटा संख्या 73 पर बनी शराब की दुकानों पर धारा 67 की कार्यवाही करते हुए कब्जा मुक्त कराने का निर्देश लेखपाल को दिया। इसके अलावा थाने के गेट के सामने बनी अवैध दुकानों को तोड़ते हुए रास्ता चौड़ीकरण कर थाने का मुख्य द्वार सड़क पर लाने के लिए पुलिस अधीक्षक को बताया।
थाने के सामने उद्यान विभाग की जमीन और रास्ते की जमीन पर कुछ लोगों ने बाउंड्रीवाल तथा मदरसा बनाते हुए अवैध कब्जा कर रखा था। प्रशासन ने बुलडोजर से मदरसा और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त करते हुए कब्जामुक्त कराया। अतिक्रमण की जद में आया मदरसा ध्वस्त नगर में सड़क चौड़ीकरण अभियान के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण की जद में आई एक मदरसे को ध्वस्त कराया गया।
मदरसा ध्वस्तीकरण की कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति और पुलिस बल की निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई। एसडीएम अरुण कुमार ने बताया कि मार्ग चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण की जद में आए दुकानों और मदरसे को पूर्व में ही चिह्नित किया गया था। कमेटी की देखरेख करने वालों ने सहयोग करते हुए स्वेच्छा से उसे ध्वस्त कर दिया।
अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों व भवन स्वामियों को पहले अतिक्रमण हटाने के लिए सूचित किया जा चुका है। सूचना के बावजूद अतिक्रमण न हटाने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई तय है। अभियान लगातार चलता रहेगा।
इस दौरान मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर परिहार एसडीएम अरुण कुमार नायब तहसीलदार राजेश कुमार ईओ राजेंद्र प्रसाद लेखपाल विमल कुमार लिपिक विनीत सक्सेना सफाई नायक राजीव कुमार जाहिद खान सहित नगर पंचायत और पुलिस बल मौजूद रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।