Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएसएस ने मनाया दंड प्रहार महायज्ञ दिवस

    By Edited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2016 10:17 PM (IST)

    रामपुर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने 16 दिसंबर को दंड प्रहार महायज्ञ दिवस मनाया। जिले की सभी 80 शाखा

    रामपुर । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने 16 दिसंबर को दंड प्रहार महायज्ञ दिवस मनाया। जिले की सभी 80 शाखाओं पर स्वयंसेवकों ने दंड प्रहार कर शौर्य का प्रदर्शन किया।

    शुक्रवार को रोशन बाग स्थित इंडस्ट्रीयल पार्क में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की शाखा में हुए कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रचारक रामशंकर ने की। उन्होंने कहा कि आज ही दिन वर्ष 1971 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। पाकिस्तान ने भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया। ऐसे में यह दिन भारतीय सेना और देशवासियों के लिए गौरवशाली दिन है। बताया कि जिले की सभी 80 शाखाओं पर दंड प्रहार दिवस मनाया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने दंड प्रहार कर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। रामपुर के 850 स्वयंसेवकों ने एक लाख 92 हजार प्रहार लगाए। इस अवसर पर देवेन्द्र सोम, हरिशंकर, अरूण, प्रदीप, राजीव, तुषार, दीपक आदि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें