Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को बनाएं हरित प्रदेश

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 Nov 2015 07:20 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, रामपुर : जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद एहसान ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 को मि ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, रामपुर : जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद एहसान ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 को मिलाकर हरित प्रदेश का गठन हो, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो सके। वह ग्राम मनुनगर में हुई बैठक में बोल रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश को गुजरात बनाना चाहते हैं, लेकिन बिहार ने बता दिया कि देश में सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं है। अब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। कहा कि उत्तराखंड, झारखंड और तेलंगाना की तर्ज पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को मिलाकर एक हरित प्रदेश बनाया जाना चाहिए। प्रदेश सरकार यह प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार के पास भेजे, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो सके। कहा कि हरित प्रदेश के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। आंदोलन पंचायत चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद शुरू किया जाएगा। कहा कि बसपा को बर्बाद करने वाला महज एक विधायक है, जिनका नाम अली युसूफ अली है। यही कारण है जो पंचायत चुनाव में बसपा का सफाया हो गया और विधानसभा चुनाव में भी यही होगा। कहा कि यदि बसपा विधायक में हिम्मत है तो त्याग पत्र देकर चुनाव मैदान में आएं, जनता उन्हें बता देगी। पूरे क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं कराया गया है। कहा कि विधायक को नैतिकता के आधार पर पंचायत चुनाव के बाद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। बैठक में बांकेलाल, गुड्डू खां, सिफत अली, मुरशद अली, मेहरबान अली, मोहम्मद आदिल पाशा आदि उपस्थित रहे। संचालन रामौतार सागर ने किया।