पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को बनाएं हरित प्रदेश
जागरण संवाददाता, रामपुर : जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद एहसान ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 को मि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद एहसान ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 को मिलाकर हरित प्रदेश का गठन हो, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो सके। वह ग्राम मनुनगर में हुई बैठक में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश को गुजरात बनाना चाहते हैं, लेकिन बिहार ने बता दिया कि देश में सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं है। अब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। कहा कि उत्तराखंड, झारखंड और तेलंगाना की तर्ज पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को मिलाकर एक हरित प्रदेश बनाया जाना चाहिए। प्रदेश सरकार यह प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार के पास भेजे, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो सके। कहा कि हरित प्रदेश के लिए आंदोलन चलाया जाएगा। आंदोलन पंचायत चुनाव संपन्न होने के तुरंत बाद शुरू किया जाएगा। कहा कि बसपा को बर्बाद करने वाला महज एक विधायक है, जिनका नाम अली युसूफ अली है। यही कारण है जो पंचायत चुनाव में बसपा का सफाया हो गया और विधानसभा चुनाव में भी यही होगा। कहा कि यदि बसपा विधायक में हिम्मत है तो त्याग पत्र देकर चुनाव मैदान में आएं, जनता उन्हें बता देगी। पूरे क्षेत्र में विकास का कोई काम नहीं कराया गया है। कहा कि विधायक को नैतिकता के आधार पर पंचायत चुनाव के बाद ही इस्तीफा दे देना चाहिए। बैठक में बांकेलाल, गुड्डू खां, सिफत अली, मुरशद अली, मेहरबान अली, मोहम्मद आदिल पाशा आदि उपस्थित रहे। संचालन रामौतार सागर ने किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।