CBSE Board 12th Result 2023: 12वीं के नतीजे घोषित, छात्र झूमे, दयावती मोदी में देशांक ने पाए 97.4 प्रतिशत
सीबीएसइ बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसका पता लगते छात्र खुशी से झूम उठे। बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं ने साइट पर अपना नम्बर चेक किया। पास होने पर अभिभावकों दोस्तों से खुशी साझा की।

रामपुर : सीबीएसइ बोर्ड ने शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसका पता लगते छात्र खुशी से झूम उठे।
बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं ने साइट पर अपना नम्बर चेक किया। पास होने पर अभिभावकों, दोस्तों से खुशी साझा की। कुछ विद्यार्थियों ने अपने अपने स्कूल पहुंचकर रिजल्ट चेक किया और अपने साथियों के साथ खुशी मनाई। खूब उछल कूद कर वीडियो बनाई। सेल्फी ली। इंटरनेट मीडिया पर भी खुशी मनाने की पोस्ट साझा की।
दयावती मोदी स्कूल में छात्र देवांश ने सबसे अधिक 97.4 अंक पाकर स्कूल टॉप किया है। दूसरे स्थान के हर्ष ने 97.3 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। बिलासपुर के आरएन पब्लिक स्कूल में सबसे अधिक अंक 97.2 धैर्य अरोरा ने प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।