Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विष्णु-लक्ष्मी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 30 Jan 2015 11:45 PM (IST)

    रामपुर । मुहल्ला झंडा स्थित श्री बाला जी दरबार में शुक्रवार को भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की प्रति

    रामपुर । मुहल्ला झंडा स्थित श्री बाला जी दरबार में शुक्रवार को भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। वैदिक आचार्यो ने पूजन करवाया। इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी।

    श्री बाला जी दरबार सेवा सदन की ओर से हुए कार्यक्रम में प्रात:काल मूर्ति का स्नान और श्रंगार हुआ। मेरठ से आए आचार्य विनेश वशिष्ठ और पंडित अंकुर शर्मा ने वैदिक मंत्रों से पूजन शुरू करवाया। सभी ने विष्णु व लक्ष्मी जी को नमन कर ईश्वरीय शक्तियों का आहवान किया। विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा सम्पूर्ण हुआ। बाद में आरती और प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर महंत बुलाकी राम जी ने सभी को सादा जीवन उच्च विचार की धारणा अपनाने को प्रेरित किया। कहा कि प्रभु में अटूट विश्वास ही हमें सत्कर्म करने की प्ररेणा देता है। जब हम भगवान की भक्ति में लीन होकर कर्म करते हैं, तो वे कर्म श्रेष्ठ और भगवान को समर्पित होते हैं। भक्ति का आधार ही विश्वास है। उन्होंने लोगों को नियमित तौर पर मंदिर आने-जाने की प्रवृत्ति विकसित करने और बच्चों को संस्कारवान बनाने को कहा। दरबार में प्रत्येक मंगलवार को लगने वाले श्री बाला जी दरबार की महिमा बताई और सभी को आपसी भेद दूर करके मिलजुलकर रहने को कहा। इस अवसर पर आनंदी सैनी, जुगल किशोर, सिपाही लाल राठौर, अश्रि्वनी त्यागी, अरुण डालमिया आदि उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner