Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हाफिज साहब के उर्स में कुलशरीफ

    By Edited By:
    Updated: Tue, 25 Nov 2014 11:42 PM (IST)

    रामपुर । हजरत शाह हाफिज जमाल उल्लाह साहब के सालाना उर्स में मंगलवार को कुलशरीफ हुआ, जिसमें अकीदतमंदो

    रामपुर । हजरत शाह हाफिज जमाल उल्लाह साहब के सालाना उर्स में मंगलवार को कुलशरीफ हुआ, जिसमें अकीदतमंदों की भीड़ शामिल हुई।

    दरगाह पर हजरत का सालाना उर्स चल रहा है। मंगलवार को तड़के दरगाह का गुस्ल हुआ और फज्र की नमाज के बाद सलाम पेश किया। बाद में दरगाह परिसर में कुलशरीफ हुआ, जिसमें अकीदतमंदों की भारी भीड़ शामिल हुई। चादरपोशी भी की जाती रही। जौहर की नमाज के बाद खत्म ख्वाजगान शरीफ हुआ। मगरिब की नमाज के बाद हल्का-ए-जिक्र हुआ। दरगाह पर दिन भर चादरपोशी का सिलसिला चलता रहा। अकीदतमंदों ने चादरपोशी कर दुआ की। लंगर भी तकसीम किया जाता रहा। चादरपोशी के लिए दरगाह परिसर में अकीदतमंदों का तांता लगा रहा। देर रात तक उर्स के कार्यकम चलते रहे। इस दौरान अजमेर शरीफ स्थित हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के सज्जादानशीन सैयद इकबाल मियां ने भी उर्स में शिरकत की। हाफिज साहब की दरगाह के सज्जादानशीन फरहत अहमद जमाली ने लंगर आदि का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर फहद जमाली, अतहर जमाली, शाहिद जमाली, राशिद खां, शहनवाज जमाली आदि शामिल रहे।

    शफी अहमद