बिलासपुर में तैनात हो नायब तहसीलदार
रामपुर। लायर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से दो नायब तहसीलदारों की तैनाती की मांग की है। तहसील के निरीक्षण के दौरान लायर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने उनसे भेंट की और बताया कि नायब तहसीलदार के दो पद रिक्त चल रहे हैं, जिससे दिक्कत आ रही है। सीओ चकबंदी को तहसील मुख्यालय पर सप्ताह में दो दिन ठहराव की मांग की। डीएम ने बताया कि नायब तहसीलदारों की रिक्तियों के बारे में शासन को अवगत कराया जा चुका है। इस अवसर पर हाजी नब्बू अली अंसारी, सचिव पंकज गुप्ता, अरविंद गुप्ता, रितेश अग्रवाल, फरीद अहमद खां, हरीश गुप्ता, गौहर अली, अब्दुल मोबीन, सुरेश सक्सेना, मंयक सिन्हा आदि मौजूद रहे। उधर मुहल्ला साहूकारा के लोगों ने ट्रांसफार्मर रखवाने की मांग की। मंयक अग्रवाल, अतिन अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, सचिन जैन, दीपू अग्रवाल, उदय तिवारी, विवेक अग्रवाल, मुनीश अग्रवाल, ज्ञानेश अग्रवाल, डा.बलविन्द्र, पवन रस्तोगी, सौरभ, अंसार खां आदि मौजूद रहे।
उधर क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम कोठा जागीर गुरजीत कौर ग्राम में खरंजा, नाली का निर्माण कराने को लेकर पत्र सौंपा। जगजीत सिंह, इन्द्रपाल शर्मा, राजबहादुर, मोहम्मद अजीम, नरेन्द्र सिंह, तेजपाल यादव, मोहम्मद एयाज, इरशाद आदि मौजूद रहे। साथ ही भाजपा के ब्लाक मंत्री दीपांकर बैरागी ने ग्राम मानपुर ओझा, बंगाली कालोनी एवं ग्राम अहरो-बंगाली कालोनी मार्ग जर्जर हालत में होने के कारण मार्ग निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।