Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नृत्य और संगीत की विद्या सीख रहे बच्चे

    By Edited By:
    Updated: Wed, 11 Jun 2014 12:10 AM (IST)

    रामपुर। तेरी है जमीं तेरा आसमां तू बड़ा मेहरबान तू बख्शीश कर, सभी का है तू सभी तेरे खुदा मेरे तू बख्शीश कर। नन्हें बच्चों ने जब एक साथ मिलकर यह प्रार्थना गाई तो सभी इस माहौल में खो गए। जिला पंचायत रोड स्थित स्ट्रिंग इंस्टीट्यूट में मंगलवार को समर कैंप शुरू हुआ। पहले दिन ईश्वरीय प्रार्थना के साथ बच्चों को गायकी के गुण सिखाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशिक्षक मनीष मेहरा ने बच्चों को गिटार, हारमोनियम, ड्रम आदि पर बच्चों को म्यूजिक सिखाया। प्रार्थना के बाद वन्दे मातरम की धुन पर फोकस किया। बच्चों ने वन्दे मातरम गीत को सुर संगीत के साथ गाया। इसके अलावा देश भक्ति गीतों पर संगीत बजाया। वहीं श्री मेहरा ने बच्चों को संगीत की कला सीखने के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। उन्होंने बच्चों को अच्छी गायकी के लिए रोजाना रियाज करने और खान पान पर विशेष ध्यान देने को कहा। ज्यादा ठंडा पानी पीने को मना किया। फ्रिज का पानी मिक्स करके पिए और अचार आदि खट्टी चीजों से परहेज करें। कहा कि भारतीय संस्कृति में संगीत का विशिष्ट महत्व है। संगीत के कई फायदे हैं। इस अवसर पर विश्वास चरन, संक्षेप सिंघल, शुभम सक्सेना, गाना श्री, रिजवान, अर्थ, हर्षिता खुराना, मनन खुराना, दृष्टि, मयंक, यशस्वी अग्रवाल, शाहबाज खान, नवनीत, यश सक्सेना, अशोक आदि उपस्थित रहे।

    वहीं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में सेवा भारती की ओर से चल रहे समर कैंप में बच्चों को संस्कारों के साथ तमाम तरह के हुनर सिखाए जा रहे हैं। मंगलवार को संगीत, नृत्य और बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया गया।

    विश्व हिंदू परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धनंजय पाठक, समाज सेवी राजीव सिंघल और महेश जुनेजा ने दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का शुभारम्भ किया। बच्चों को तमाम तरह के हुनर का प्रशिक्षण दिया गया। विवेक अग्रवाल ने बच्चों को बैडमिंटन खेलने के गुण सिखाए। प्रियंका सक्सेना ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य की कला के बारे में बताया। बच्चों ने हारमोनियम और ढोलक पर संगीत प्रस्तुत किया, जिसे सभी ने खूब सराहा। अमीषा ने संगीत के गुणों की जानकारी दी। सुभाष गुप्ता, चंदन कुमार, हरिओम गुप्ता, प्रफुल्ल, दीक्षित, जयनारायण, डा. मुकेश, अर्जुन कुमार, सुनील कुमार, राजीव आदि उपस्थित रहे।