सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार
रामपुर। एमआईएमटी इंस्टीट्यूट में अल्प संख्यक कल्याण विभाग की ओर से चल रहे प्रशिक्षण शिविर में गुरूवार को महिलाओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया।
भारत सरकार की योजना नई रोशनी के तहत महिला नेतृत्व विकास हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस मौके पर शीनू जैन ने सर्व शिक्षा अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छह से चौदह वर्ष के सभी बच्चों को प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा वैकल्पिक शिक्षा की सुविधा को सुनिश्चित कराना है। सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना, बच्चों को उचित भवन, शौचालय, पीने का पानी, ब्लैक बोर्ड और खेल के मैदान की सुविधा प्रदान करना है। इस अभियान में समेकित बाल विकास योजना के अंतर्गत छह वर्ष तक के बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों का उचित मानसिक विकास, सामाजिक और शारीरिक विकास की सही नींव का निर्माण कराना और विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं व नीतियों को प्रभावकारी व समन्वित तरीके से जोड़ना है। डायरेक्टर डा. शादाब खान ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा फहद कोचिंग, मुहल्ला ठोठर, चाह खजान खां व केमरी में भी प्रशिक्षण दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।