वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह
रामपुर । गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा में मनाए जा रहे श्री गुरु हर गोविंद साहिब जी के प्रकाशोत्सव के तहत गुरुवार को श्री गुरु के आदर्शो का बखान किया गया। वहीं श्री अखंड पाठ साहिब की वाणी को सुनकर संगत निहाल हुई। इस दौरान वाहे गुरु वाहे गुरु की पावन वाणी से गुरुद्वारा खूब गूंजा।
गुरुद्वारा में सजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सुंदर दरबार में संगत ने माथा टेककर सभी की सलामती को प्रार्थना की। जत्थे ने पावन गुरुवाणी का गायन किया। संगत ने जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल, वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह बोला। गुरुद्वारा प्रधान दर्शन सिंह खुराना ने श्री गुरु द्वारा दी गई शिक्षा पर प्रकाश डाला और सभी को उस शिक्षा पर अमल करने को कहा। उन्होने बताया कि 5 जुलाई को श्री अखंड पाठ साहिब की समाप्ति सुबह नौ बजे होगी। रात नौ बजे दीवान सजाया जाएगा, जिसमें गुरुद्वारा के हजूरी रागी जत्था भाई दविंदर सिंह सबद वाणी का कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद रात्रि 10:30 बजे लस्सी मिस्सी का अटूट लंगर बरताया जाएगा। उन्होंने संगत को भारी तादात में आकर पुण्य लाभ प्राप्त करने को कहा। सचिव हरविंदर सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तमाम संगत मौजूद रही।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।