Raebareli Wall Collapse: सोते हुए परिवार पर गिरी कच्ची दीवार, मासूम की मौत, चार घायल
रायबरेली के सलोन में बारिश से कमजोर हुई कच्ची दीवार गिरने से एक 14 महीने के बच्चे की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घटना पनाह नगर मजरे धरई गांव में हुई जहाँ सर्वेश कुमार का परिवार सो रहा था। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया है।
संवादसूत्र, सलोन (रायबरेली)। बरसात से कमजोर हो चुकी मकान की कच्ची दीवार एक परिवार के लिए काल बन गई। देर रात बूंदा बांदी के बीच दीवार भरभराकर गिर गई। हादसे में 14 माह के एक मासूम की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां हालत गंभीर होने के चलते युवक समेत दो लाेगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पनाह नगर मजरे धरई गांव निवासी सर्वेश कुमार अपनी पत्नी रसीदुन निशा, चार वर्षीय बेटी लाडो, 14 माह के बेटे ऋषभ और वृद्ध मां कृपाला के साथ शुक्रवार की रात घर में सो रहे थे। रात में बूंदा बांदी के बीच उनके मकान की कच्ची दीवार अचानक से भरभराकर गिर गई। दीवार गिरने से पांचों लोग मलबे में दब गए।
दीवार गिरने की तेज आवाज व परिवारजन की चीख-पुकार सुनकर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए बचाव कार्य शुरू किया।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को मलबे से निकालकर सीएचसी सलोन पहुंचाया, जहां ईएमओ डा. सतेंद्र त्रिपाठी ने मासूम ऋषभ को मृत घोषित कर दिया, जबकि सर्वेश और कृपाला की हालत गंभीर हालत होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
वहीं अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया। कोतवाल का कहना है कि हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम चंद्र प्रकाश का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है। लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पीड़ित परिवार को संभव मदद दिलाई जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।