Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: 'मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं', राहुल और प्रियंका की मौजूदगी में सोनिया गांधी ने की भावुक अपील

    Updated: Fri, 17 May 2024 05:20 PM (IST)

    सोनिया गांधी ने कहा कि हमारी जड़ इस मिट्‌टी से जुड़ी है। सोनिया गांधी ने कहा कि वह अपने बेटे (राहुल गांधी) को जनता को सौंप रही हैं। सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा ‘हमारी जड़ इस मिट्‌टी से जुड़ी हुई है। गंगा मां जैसा पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है’।

    Hero Image
    Lok Sabha Election 2024: सोनिया ने राहुल के लिए मांगा वोट।

    डिजिटल डेस्क, रायबरेली। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने रायबरेली में आयोजित एक रैली में कहा कि हमारी जड़ इस मिट्‌टी से जुड़ी है। उन्होंने राहुल गांधी के लिए वोट मांगते हुए इंदिरा गांधी के विचारों को लोगों के सामने रखा। सोनिया गांधी ने कहा कि वह अपने बेटे (राहुल गांधी) को जनता को सौंप रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘हमारी जड़ इस मिट्‌टी से जुड़ी हुई है। गंगा मां जैसा पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ और आज तक कायम है’।

    सोनिया ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा, ‘इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी, मैंने उन्हें काम करते हुए करीब से देखा है। उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था’।

    सोनिया ने आगे कहा, ‘मैंने राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी जो इंदिरा जी ने और रायबरेली की जनता ने मुझे दी। सबका आदर करो.. कमजोर की रक्षा करो.. अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना पड़े लड़ जाओ’। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को आपको (जनता) सौंप रही हैं। सोनिया गांधी ने कहा, 'जैसे आपने मुझे अपना माना, वैसे ही राहुल को अपना मान कर रखना है।'

    comedy show banner
    comedy show banner