Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘अब मैं जो चाहता हूं मोदी जी के मुंह से बुलवा सकता हूं’; राहुल गांधी ने इस वायरल पर बयान दी प्रतिक्रिया

    Updated: Fri, 17 May 2024 08:53 PM (IST)

    कांग्रेस नेता व रायबरेली के प्रत्याशी राहुल गांधी ने शुक्रवार को सेवा संकल्प सभा में करीब 25 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखे प्रहार किए। खटाखट-खटाखट… वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घेरने के बावजूद राहुल शुक्रवार को भी अपने बयान पर अड़े रहे। अखिलेश यादव के साथ संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा ‘प्रधानमंत्री अब अपनी हार मान चुके हैं।

    Hero Image
    राहुल गांधी ने वायरल बयान दी प्रतिक्रिया।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। कांग्रेस नेता व रायबरेली के प्रत्याशी राहुल गांधी ने शुक्रवार को सेवा संकल्प सभा में करीब 25 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखे प्रहार किए। 

    खटाखट-खटाखट… वाले बयान पर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घेरने के बावजूद राहुल शुक्रवार को भी अपने बयान पर अड़े रहे। अखिलेश यादव के साथ संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ‘प्रधानमंत्री अब अपनी हार मान चुके हैं। अब मैं जो भी चाहता हूं उनके मुंह से बुलवा सकता हूं’। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने हार स्वीकार कर ली: राहुल

    राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने कहा कि मोदी जी आप अदाणी, अंबानी का नाम कभी नहीं लेते हो। दो दिन बाद प्रधानमंत्री, अदाणी व अंबानी का नाम लेने लगे। फिर मैंने कहा कि हम जनता के बैंक अकाउंट में खटाखट-खटाखट पैसे डालेंगे। कल मोदी भी खटाखट-खटाखट कहने लगे’।

    राहुल ने कहा कि इससे साफ हो गया है कि उन्होंने (पीएम मोदी) हार स्वीकार कर ली है। राहुल ने कहा कि चार जून को आईएनडीआईए की सरकार आएगी। उन्होंने अपनी बात दोहराते हुए कहा, ‘चार जुलाई को लाखों लोगों के बैंक खाते में 8500 रुपये खटाखट-खटाखट आ जाएंगे। एक बार नहीं, उसके बाद हर महीने आते रहेंगे’।

    राहुल ने कहा कि पहली बार कांग्रेस पार्टी किसानों को अपने अनाज के लिए, धान के लिए, गन्ना के लिए एमएसपी देने जा रही है। युवा बेरोजगारों के लिए कांग्रेस ग्रेजुएट व डिप्लोमा धारकों को एक साल की पहली नौकरी की गारंटी देगी। इसमें युवाओं को 8500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। एक साल प्रशिक्षण के बाद नियमित नौकरी दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें: सीएम योगी और अखिलेश में सबसे ज्यादा पॉपुलर कौन? रेस में इस नंबर पर आते हैं राहुल गांधी

    यह भी पढ़ें: 2025 में नहीं इस साल पूरा होगा देश के दूसरे सबसे लंबे एक्सप्रेसवे का काम, बस इतने दिन और करना होगा इंतजार