Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: गला दबाकर की गई थी रामकेश की हत्या, पेड़ पर लटका मिला था शव; मां-बेटे पर हत्या की एफआइआर

    By Shailesh ShuklaEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Tue, 29 Nov 2022 06:10 PM (IST)

    रायबरेली में रविवार की सुबह पेड़ पर लटका मिला था युवक का शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्‍या करने की पुष्‍ट‍ि होने के बाद मृतक के गांव के ही मां-बेटे पर हत्या की एफआइआर आरोपित युवक शनिवार से लापता।

    Hero Image
    Raebareli News: पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि

    रायबरेली, जागरण संवाददाता। भदोखर के पूरे निकासू मजरे बेलाभेला गांव में रविवार की सुबह युवक का शव पेड़ पर लटका मिला था। प्रारंभिक सूचना पर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई तो आनन-फानन पुलिस ने मामला पंजीकृत किया। चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या का मुख्य आरोपित शनिवार की शाम से ही लापता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त गांव निवासी रामकेश और संदीप में मित्रता थी। शनिवार की शाम दोनों एक साथ घर से निकले थे। देर शाम रामकेश तो घर लौट आया, लेकिन संदीप का कहीं पता नहीं चला। संदीप की मां शिवरानी ने भदोखर थाने में उसी शाम गुमशुदगी दर्ज करा दी। रात में रामकेश अपने घर पर ही था, लेकिन रविवार की सुबह उसका शव गांव से करीब 500 मीटर दूर बबूल के पेड़ से लटका मिला।

    मृतक के प‍िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

    पहले पुलिस इस घटना को खुदकुशी मान रही थी, लेकिन सोमवार को जब रामकेश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस अधिकारी अचंभित हो गए। एसपी आलोक प्रियदर्शी और सीओ सिटी वंदना सिंह पूरे निकासू मजरे बेलाभेला पहुंचे और घटना की जांच की। रामकेश के पिता राजाराम की तहरीर पर संदीप और उसकी मां शिवरानी के खिलाफ हत्या का मामला पंजीकृत किया गया। शिवरानी घर पर मौजूद थीं, जिनसें पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की। पुलिस को इस मामले में अब तक कोई महत्वपूर्ण लीड हाथ नहीं लगी है।

    25 दिसंबर को हुआ था झगड़ा

    संदीप और रामकेश के परिवार वालों के बीच 25 दिसंबर को मामूली बात पर झगड़ा हो गया था। बावजूद इसके, संदीप और रामकेश की मित्रता बनी रही। वे शनिवार को साथ निकले, उसके बाद क्या हुआ, ये बताने वाला अभी कोई नहीं मिला है।

    पोस्‍टमार्टम र‍िपोर्ट में गला दबाने की पुष्‍ट‍ि 

    रामकेश की गला दबाकर हत्या की गई, ऐसा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है। दो लोगों के खिलाफ नामजद मामला पंजीकृत है, जिसमें से एक वारदात के पहले से ही गुमशुदा है। तहकीकात की जा रही है, जल्द ही हत्यारोपितों को पकड़ लिया जाएगा।   -वंदना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर