Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में कार्य बहिष्कार

    जिला अस्पताल के साथ सीएचसी और पीएचसी में कर्मचारी दो घंटे तक कार्य से विरत रहे।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 30 Jul 2022 12:50 AM (IST)
    Hero Image
    जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में कार्य बहिष्कार

    जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी में कार्य बहिष्कार

    रायबरेली : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्वान पर चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के समूह ग कर्मियों के स्थानांतरण को निरस्त करने की मांग को लेकर चौथे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। जिला अस्पताल के साथ सीएचसी और पीएचसी में कर्मचारी दो घंटे तक कार्य से विरत रहे। इससे रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान सभी कर्मियों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। 26 जुलाई से चल रहा कार्य बहिष्कार शुक्रवार को भी जारी रहा। जिला चिकित्सालय में प्रमोद कुमार अध्यक्ष कर्मचारी परिषद परिवहन के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार और प्रदर्शन किया। इस दौरान रोगियों को दवा नहीं मिल सकी। साथ ही इंजेक्शन, एक्स-रे, पैथालाजी आदि के लिए इंतजार करना पड़ा। डीपीए अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने कहा कि तत्काल नीति विरुद्ध हुए स्थानांतरण को निरस्त किया जाय। ऐसा नहीं होता है तो 30 जुलाई तक सांकेतिक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इसके बाद प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जा सकता है, जिसमें जिले की पूर्ण भागीदारी रहेगी। राजेश सिंह, सुनीता सचान, पंकज सिंह, अमरेश, राजेश कुमार, अलंकार सिंह, रमाकांत, अमित त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, एके जायसवाल, अमित चौधरी, एपी गुप्ता, मायापति मोहन, राजेश श्रीवास्तव, वशिष्ठ यादव आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें