जब खाना बनाते समय अचानक फट गया कुकर तो क्या हुआ? पास में ही खड़ी थी महिला
रायबरेली के एक गाँव में खाना बनाते समय कुकर फटने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई। टीसा खानापुर गाँव में राकेश की पत्नी सुमन रसोई में दाल बना रही थी तभी अचानक कुकर फट गया। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि महिला को जिला अस्पताल भेजा गया है।

संवाद सूत्र, महराजगंज (रायबरेली)। एक गांव में भोजन पकाते समय अचानक कुकर फट गया। घटना के रसोई घर में मौजूद महिला गंभीर रूप से झुलस गई। हालत नाजुक होने के चलते उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
भुकवा गांव मजरे टीसा खानापुर निवासी राकेश की पत्नी सुमन शनिवार को रसोई घर में भोजन बना रही थी। कुकर में दाल डाल गैस चूल्हे पर चढ़ा कर वह रसोई घर के अन्य कार्य करने लगीं। इस दौरान अचानक कुकर फटने से सुमन गंभीर रूप से झुलस गई।
तेज आवाज सुन अफरा तफरी मच गई। आस पास के लोग भी एकत्रित हो गए। आनन फानन परिवारजन सुमन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सीएचसी अधीक्षक डा. गणनायक पांडेय का कहना है कि महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।