सात बच्चों की मां भांजे संग फरार… तीन लाख रुपये भी ले गई, मामा को मिली खबर तो खिसक गई पैरों तले जमीन
दिल्ली में सात बच्चों की माँ अपने भांजे के प्रेम में पड़कर पति और बच्चों को छोड़कर फरार हो गई। महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी छत डलवाने के बहाने 3 लाख रुपये लेकर गांव आई थी लेकिन वह अपने भांजे उदयराज के साथ बाराबंकी में मिली।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। दिल्ली में रह रही सात बच्चों की मां अपने भांजे के प्रेम में इस कदर डूब गई कि वह बच्चों और पति को छोड़ भांजे संग फरार हो गई। महिला के पति ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पूरे अचली गांव निवासी राजकुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पत्नी लालती और बच्चों के साथ दिल्ली के एक फार्म हाउस पर नौकरी करता था। गांव में उसके निर्माणाधीन मकान में स्लैब डाली जानी है।
दो अगस्त को उसकी पत्नी लालती छत डलवाने के बहाने 3 लाख रुपये लेकर दिल्ली से गांव के लिए निकली। एक सप्ताह बाद जब उसने गांव में पता किया तो पता चला कि लालती न तो घर पहुंची न ही भवन निर्माण की सामग्री।
रिश्तेदारों से मोबाइल पर बात की तो पता चला कि लालती उसके भांजे उदयराज के साथ बाराबंकी के देवइचा लाही बॉर्डर थाना हैदरगढ़ में रह रही है। बताया कि वह अपने रिश्तेदारों के साथ देवइचा गांव गया और पत्नी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लालती ने उसके साथ आने से मना कर दिया।
बताया जा रहा है कि महिला ने भांजे के साथ विवाह भी कर लिया है। कोतवाल जगदीश यादव का कहना है कि शिकायत मिली है। महिला ने पति के साथ आने से मना कर दिया है। दोनों पक्षों से बात की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।