Raebareli: चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या, चारपाई पर मिला खून से लथपथ शव; दो लाख की लूट
रायबरेली में बदमाशों ने एक चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। अलमारी का लॉक तोड़कर दो लाख रुपये भी लूट लिए। वारदात से आक्रोशित परिवारजन ने पुलिस कर्मियों को जमकर खरीखोटी सुनाई और तीन घंटे तक शव नहीं उठाने दिया। बाद में एसपी के आश्वासन पर चौकीदार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हत्या और लूट की वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

खीरों (रायबरेली), संवाद सूत्र। बेखौफ बदमाशों ने रविवार की रात दुकनहा गांव के पास ईंट भट्ठा पर सो रहे चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और अलमारी का लाक तोड़कर दो लाख रुपये लूट लिए। वारदात से आक्रोशित परिवारजन ने पुलिस कर्मियों को जमकर खरीखोटी सुनाई और तीन घंटे तक शव नहीं उठाने दिया। बाद में एसपी के आश्वासन पर चौकीदार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हत्या और लूट की वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
अजीतपुर गांव के आशू सिंह का दुकनहा गांव के पास ईंट भट्ठा है, जिसमें उन्हीं के गांव के छंगालाल तीन वर्षों से चौकीदारी करते थे। रविवार की रात भी भट्ठे पर पहुंचे और कोठरी के बाहर चारपाई पर सो गए। देर रात बदमाशों ने छंगालाल की हत्या कर दी और कोठरी में लगा ताला तोड़कर अलमारी में रखे दो लाख लूटकर फरार हो गए। सोमवार को भोर में लगभग तीन बजे फिरोजाबाद गांव का मलखान ट्रैक्टर ट्राली लेकर भट्ठा पहुंचा। उसने चौकीदार को आवाज़ लगाई। कोई जवाब न मिलने पर वह उनकी कोठरी पर पहुंचा तो देखा कि छंगालाल का लहूलुहान शव चारपाई पर पड़ा है। उसने तत्काल घटना की सूचना भट्ठा मालिक आशू सिंह को दी।
करीब घंटे भर बीतने के बाद थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया भट्ठे पर पहुंचे। हत्या और लूट की सूचना मिलते ही भट्टे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों का रोष फूट पड़ा। परिवारजन हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश करने की मांग करने लगे और शव को उठाने से मना कर दिया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रैक्टर चालक मलखान व ईंट भट्ठा मालिक आशू सिंह से घटना के बारे में गहनता से पूछताछ की। एसपी ने अधिकारियों को मामले की जांच कर शीघ्र राजफाश करने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: 10 बीघा जमीन के लिए 35 मिनट में 6 हत्याएं, घर में छिपे एक-एक सदस्य को दी खौफनाक मौत
ब्लाइंड मर्डर केस का राजफाश बड़ी चुनौती
चौकीदार की हत्या को लेकर उनके घरवालों ने किसी पर शंका नहीं जाहिर की है। भट्ठे पर लगे सीसी कैमरे भी खराब थे। फोरेंसिक टीम को भी मौके से कोई महत्वपूर्ण साक्ष्य नहीं मिला है। ब्लाइंड मर्डर केस का राजफाश पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
यह भी पढ़ें: Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार को घेरा, उच्च स्तरीय जांच की उठाई मांग
खीरों में चौकीदार की हत्या की गई है। हत्यारों को पकड़ने के लिए एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।- आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।