Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, टिकट बुकिंग के नियमों में हुआ बदलाव

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 07:31 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा दी है। अब यात्री ट्रेन के रवाना होने से 15 मिनट पहले तक टिकट बुक कर सकते हैं अगर सीटें खाली हों। यह सुविधा गोरखपुर-प्रयागराज रूट समेत अन्य वंदे भारत ट्रेनों पर भी उपलब्ध है। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या रेलवे स्टेशन काउंटर से टिकट बुक कर सकते हैं।

    Hero Image
    अब वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा से 15 मिनट पहले तक भी कर सकेंगे टिकट बुकिंग

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। अब वंदे भारत ट्रेनों में सीटें खाली होने की स्थिति में यात्री ट्रेन के प्रस्थान से मात्र 15 मिनट पहले तक भी टिकट बुक कर सकेंगे। यह व्यवस्था लागू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों की टिकट बुकिंग एक निश्चित समय सीमा से पहले बंद कर दी जाती थी, जिससे आखिरी समय में यात्रा तय करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ती थी। लेकिन अब रेलवे के इस नए प्रावधान से अंतिम क्षणों में भी यात्रा करना संभव हो सकेगा।

    यह सुविधा गोरखपुर स्टेशन से प्रयागराज स्टेशन के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य वंदेभारत एक्सप्रेस के लिए लागू की गई है। इन रूट्स पर यात्रा करने वाले सैकड़ों यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि यह फैसला यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस में आठ से 16 बाेगियां बढ़ाई गई है, और कई बार अचानक यात्रा करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में अंतिम समय में टिकट बुकिंग की सुविधा लोगों के लिए राहतदायक होगी।

    टिकट बुक करने की प्रक्रिया

    यात्रा से 15 मिनट पहले तक टिकट बुक करने के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से भी टिकट प्राप्त किया जा सकता है।

    ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए यात्री को ट्रेन नंबर, बोर्डिंग स्टेशन और यात्रा की तारीख भरनी होगी। ‘करंट बुकिंग’ या ‘नॉर्मल बुकिंग’ विकल्प के तहत उपलब्ध सीट की जानकारी मिलती है। यदि सीट उपलब्ध है, तो उसे तुरंत बुक किया जा सकता है।