Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSRTC मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग होगी आसान, मिलेगी लाइव लोकेशन की सुविधा; बस का नहीं करना पड़ेगा इंतजार

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 06:43 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम (UPSRTC) यात्रियों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए नया मोबाइल ऐप ला रहा है। इससे घर बैठे टिकट बुक हो सकेंगे और बसों की लाइव लोकेशन भी पता चलेगी। मौजूदा वेबसाइट को भी अपग्रेड किया जा रहा है। ऑनलाइन टिकट की जानकारी सीधे कंडक्टर को मिलेगी जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।

    Hero Image
    यूपीएसआरटीसी मोबाइल ऐप से टिकट बुकिंग होगी आसान। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम (UPSRTC) अब यात्रियों की सुविधा के लिए अपने ऑनलाइन टिकट बुकिंग सिस्टम को और बेहतर और सरल बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इसी कड़ी में निगम एक नया मोबाइल ऐप विकसित कर रहा है, जिससे यात्री घर बैठे आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे। इसके अलावा, बसों की लाइव लोकेशन भी इस ऐप के जरिए देखी जा सकेगी, जिससे यात्रियों को बस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में ई-मित्र, ट्रैवल पोर्टल, एजेंट्स और वेबसाइट के माध्यम से भी ये टिकट बुकिंग की सुविधा मिल सकेगी। अब इन सभी सेवाओं को एकीकृत कर एक ही प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा है ताकि प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाया जा सके।

    इस साल के अंत तक मौजूदा वेबसाइट को भी पूरी तरह से अपग्रेड कर दिया जाएगा।यात्रियों को अब उस परेशानी से भी छुटकारा मिलेगा, जब कंडक्टर को ऑनलाइन बुक किए गए टिकट की जानकारी नहीं मिलती थी।

    नई प्रणाली के तहत टिकट की जानकारी सीधे कंडक्टर के यात्री चार्ट में दिखाई देगी, जिससे किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। हाल ही में यूपीआरटीसी ने यूपीआरटीसी लाइव नाम से एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसके माध्यम से यात्री रियल टाइम में बस की लोकेशन देख सकते हैं।

    यह सुविधा खासकर उन यात्रियों के लिए उपयोगी होगी, जो बस स्टैंड पर समय से पहले पहुंचने या बस मिस होने की चिंता में रहते हैं।

    प्रबंध निदेशक मासूमअलीसरवर का कहना है कि इस डिजिटल बदलाव से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि सेवाओं की पारदर्शिता भी बढ़ेगी। यह कदम यूपीआरटीसी को स्मार्ट सेवाओं की दिशा में आगे बढ़ाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner